हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट - Himachal Assembly Bypolls

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 1:38 PM IST

Himachal Assembly By Polls: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव भी होना है. जिसे लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हिमाचल कांग्रेस के सभी 6 बागियों को टिकट दिया गया है.

बागियों को बीजेपी ने दिया टिकट
बागियों को बीजेपी ने दिया टिकट

शिमला: हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी 6 बागियों को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने मंगलवार को 4 राज्यों की 14 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें हिमाचल की भी 6 सीटें शामिल हैं.

बीजेपी ने जारी की लिस्ट

2022 में कांग्रेस विधायक, अब बीजेपी उम्मीदवार

बीजेपी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा, लाहौल व स्पीति से रवि ठाकुर, कुटलैहड़ से देविन्दर कुमार को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में ये सभी 6 चेहरे कांग्रेस की टिकट में चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण इन सभी को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था.

बीजेपी में शामिल हुए थे बागी कांग्रेसी

हिमाचल विधानसभा से बर्खास्त होने के बाद हिमाचल में 6 विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं और 17 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हिमाचल में इन 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया था. जिसके बाद शनिवार 23 मार्च को ही कांग्रेस के इन 6 बागियों ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उपचुनाव में ये सभी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

तीन बागियों ने भी ज्वाइन की थी बीजेपी

कांग्रेस के इन 6 बागियों के अलावा हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने भी शनिवार 23 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया था. देहरा से विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने उससे एक दिन पहले यानी 22 मार्च को ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में तीन और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की चर्चा जोरों पर हैं. हालांकि इस पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को लेना है.

ये भी पढ़ें:पहली बार दल बदला है, कांग्रेस में अब कोई विजन नहीं रहा, जब तक जिंदा हूं भाजपा में रहूंगा: सुधीर शर्मा

ये भी पढ़ें:Video: बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागियों ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

Last Updated :Mar 26, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details