छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसलें बर्बाद, कई इलाकों में बत्ती गुल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 8:22 PM IST

Hailstorm in Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. बारिश के कारण शहर में जलजमाव देखने को मिल रहा है. इस बीच किसानों को फसल की चिंता सता रही है.

Hailstorm in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में ओलावृष्टि

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश और ओलावृष्टि

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. इसके बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भी फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो. इसके साथ ही कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है.

लोगों को मिली गर्मी से राहत:दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. सड़क पर बर्फ गिरने से आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही. हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली. क्षेत्र में बारिश के साथ ही हल्की ठंड बढ़ गई है. जिले के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

किसानों को फसल की चिंता: अचानक हुई बारिश के कारण किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. वहीं, कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भी आने वाले समय में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इधर, किसानों को डर है कि गेहूं, चना और सब्जियों की फसल खराब न हो जाए.

मार्च में कोरबा बना कश्मीर, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, आसमान से जमकर बरसे ओले !
बंगाल की खाड़ी में नमी से बदला मौसम, बारिश के साथ आंधी की संभावना
छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में पारा पहुंचा 40 डिग्री, दो दिन बाद बारिश देगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details