झारखंड

jharkhand

गर्मी और धूप की न करें चिंता, 25 मई को घरों से निकलकर करें मतदान, स्वास्थ्य विभाग रखेगा आपके स्वास्थ्य का ख्याल! - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 10:40 PM IST

Preparation for voting in Ranchi.रांची में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में प्रशासन और चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग भी प्रशासन का सहयोग कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलेक्शन डे को लेकर खास तैयारी की गई है.

Preparation For Voting In Ranchi
चुनाव चिन्ह (ईटीवी भारत इमेज) (PHOTO-ETV BHARAT)

रांची में मतदान के दिन की स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के संबंध में जानकारी देते सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार. (PHOTO-ETV BHARAT)

रांची: देशभर में पहले और दूसरे चरण में मतदान में वोटिंग प्रतिशत काफी कम देखने को मिली थी. इसे लेकर चुनाव आयोग काफी चिंतित है. चुनाव आयोग ने प्रशासन को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है. वहीं वोटिंग कम होने के पीछे सबसे बड़ा कारण गर्मी बताया जा रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

25 मई को रांची में मतदान

वहीं झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होना है. जिसमें 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चुनाव होना है. रांची में तीसरे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. ऐसे में उस समय और भी अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन काफी चिंतित है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए हैं खास इंतजाम

जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने स्तर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 मई के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

रांची के सभी बूथों पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

इस संबंध में रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि रांची के सभी बूथों पर मेडिकल की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन क्लस्टर भी बनाए जा रहे हैं, जो कई पोलिंग बूथों से जुड़े रहेंगे. बूथों पर डॉक्टरों की भी तैनाती रहेगी. इसके अलावा सभी पोलिंग बूथ पर प्राइमरी दवा भी रखी जाएगी. जैसे ओआरएस के घोल, पारासिटामोल आदि.

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि जिस तरह से प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि वोटिंग के दिन चिलचिलाती धूप मतदाताओं को परेशान कर सकती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस और दवाओं के इंतजाम पहले ही कर दिए हैं.

पोलिंग बूथों पर जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध रहेगी

उन्होंने बताया कि कई बार चिल्लाती धूप और प्रचंड गर्मी के कारण लोगों को चक्कर आते हैं और वह गिर जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए पोलिंग बूथ पर कई महत्वपूर्ण दवाईयां रखवाई जाएगी. इसके अलावा जो क्लस्टर बनाए जाएंगे, वहां पर वृहद स्तर पर दवाओं का इंतजाम किया जाएगा.

सिविल सर्जन ने लोगों से मतदान करने की अपील की

वहीं रांची सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी की चिंता न करें. स्वास्थ्य विभाग आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. लोग अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता हो सके.

कई बूथों पर दिव्यांगों और महिलाओं के लिए रहेंगे विशेष इंतजाम

मालूम हो कि इस बार रांची में कई ऐसे मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं जो काफी विशिष्ट होंगे. बूथों पर दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इसके लिए चुनाव कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें-

मतदान में कहीं गर्मी ना डाले खलल, जानिए चिंतित चुनाव आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास

झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details