बिहार

bihar

बिहार में पुलिसवालों की छुट्टी पर रोक, शांतिपूर्ण तरीके से मने होली इसलिए लिया फैसला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 8:30 PM IST

Police Leave Cancel On Holi: होली पर शहर में लॉयन ऑर्डर और सद्भावना बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार होली को लेकर 20 मार्च से 28 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी स्थगित कर दी गई है.

Police Leave Cancel On Holi
पटना में शांतिपूर्ण तरीके से मने होली इसलिए पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक

पटना: होली के त्यौहार को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालयद्वारा बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. सभी पुलिस कर्मियों के 20 से 28 मार्च तक के अवकाश पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में इस बार भी पुलिसकर्मियों की होली ड्यूटी करते हुए ही बीतेगी. बता दें कि विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जा सकती है.

पुलिस मुख्यालय ने लिया फैसला: दरअसल, अक्सर होली पर हुड़दंगई एवं एक्सीडेंट की घटनाएं देखने को मिलती है, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 20 मार्च से 28 मार्च तक कोई भी पुलिस कर्मी अवकाश पर नहीं जाएगा. वहीं, पुलिसकर्मी की जगह-जगह तैनाती को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. बताया जा रहा कि होली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होती है. इसी को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है.

पटना में शांतिपूर्ण तरीके से मने होली इसलिए पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक

होली पर बढ़ जाती हुड़दंगई: बता दें कि 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है. जहां एक तरफ होली के समय काफी हुड़दंगई देखने को मिलती है. बाइकर्स शहर भर में जैसे-तैसे बाइक चलाते है. इससे एक्सीडेंट की घटनाएं भी ज्यादा होती है. इन्हीं सभी बातों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है. जिसके तहत सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

पटना में शांतिपूर्ण तरीके से मने होली इसलिए पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक

अफवाहों पर नहीं दें ध्यान:पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि होली के दौरान हुड़दंगइयों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. साथ ही कई तरह की अप्रिय घटना भी घट जाती है, जिस पर रोक लगाने के लिए अत्यधिक पुलिस बल की जरूरत होती है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा यह आदेश निर्गत किया गया है. सोशल मीडिया पर फैलाने वालों साथ-साथ गलत अफवाह पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.

इसे भी पढ़े- बिहार में त्यौहारों को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details