हरियाणा

haryana

ग्रुप-डी के परीक्षार्थियों के लिए खुला पोर्टल, बता सकते हैं कि किस विभाग में करना चाहते हैं काम, जानें पूरी डिटेल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 2:12 PM IST

Group D Candidates Common Entrance Test: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी कॉमन कैडर/बोर्ड/निगम सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पोर्टल https://adv12023.hryssc.in खोल दिया है.

Group D Candidates Common Entrance Test
Group D Candidates Common Entrance Test

चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी कॉमन कैडर/बोर्ड/निगम सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के योग्य परीक्षार्थियों के लिए पोर्टल https://adv12023.hryssc.in खोल दिया है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी योग्य उम्मीदवार 6 मार्च की शाम 5 बजे तक बता सकते हैं कि वो किस विभाग में काम करने के इच्छुक हैं. आवेदकों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार ही विभाग अलॉट करने पर विचार किया जाएगा.

सामान्य श्रेणी के अयोग्य उम्मीदवारों को भी मौका: सामान्य श्रेणी के वे सभी अयोग्य उम्मीदवार, जिनके सीईटी अंक 38 से 47.5 के बीच हैं. वो भी पोर्टल पर अपनी प्राथमिकताएं बता सकते हैं. इन सभी आवेदकों द्वारा बीते दिनों श्रेणी सुधार के आवेदन के तहत यदि उनका दावा सही पाया गया, तो आयोग द्वारा उनके लिए भी विचार किया जाएगा.

आवेदन नहीं करने पर तय प्रक्रिया के तहत विचार: विभाग ने ये भी साफ किया है कि आयोग ने उचित विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है कि यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन नहीं भरता है, तो उनकी वरीयता के संबंध में तय प्रक्रिया के अनुसार ही विचार किया जाएगा.

विकल्प नहीं चुनने पर नहीं होगा विचार: केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने ग्रुप-डी पदों के लिए वरीयता पोर्टल पर जाकर अपनी सहमति के लिए विकल्प "नहीं" चुना होगा, उनके संबंध में आगे के लिए विचार नहीं किया जाएगा.

समस्या पर आयोग के कार्यालय संपर्क करें: आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया के संबंध में कोई समस्या हो, तो वो पंचकूला में एचएसएससी आयोग के कार्यालय में अपने दस्तावेजों के साथ 6 मार्च की शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी परीक्षा के परिणाम घोषित, चरखी दादरी ने बनया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- HPSC ने बताई सिविल जज परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड ना होने की असली वजह

Last Updated : Mar 5, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details