दिल्ली

delhi

दिल्ली से हज के लिए 9 मई से शुरू होगी फ्लाइट, कौसर जहां ने कहा - आखिरी चरण में है सभी तैयारियां - HAJJ 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 8:12 PM IST

HAJJ 2024: दिल्ली से हज यात्रा 2024 की शुरुआत 9 मई से होगी. इसे लेकर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कई जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

w
w

नई दिल्ली:दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बताया है कि पवित्र हज यात्रा 2024 की शुरुआत 9 मई से की जाएगी, जो कि 25 मई तक जारी रहेगा. पहले चरण में दिल्ली से कुल 16,500 हज यात्री रवाना होंगे. इसमें अन्य राज्यों के हज यात्रियों के अलावा दिल्ली के 3,200 हज यात्री भी शामिल है. दरअसल 28 अप्रैल को जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित हज प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज यात्रियों को मुबारकबाद दी गई.

इस दौरान कौसर जहां ने बताया की पिछले वर्ष की तरह इस साल भी हज यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों के ठहरने के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में वातानुकूलित हज कैंप की व्यवस्था की जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए अब तक विभिन्न स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी हैं. इसमें अल्पसंख्यक मत्रालय हज कमेटी ऑफ इंडिया, नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठकें शामिल हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज मंजिल, मस्जिद दरगाह फैज इलाही, रामलीला मैदान और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं को उच्च स्तर पर मुहैया कराने का प्रबंध कर लिया है और हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री पॉइंट खुला, क्रॉसिंग रिपब्लिक व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों को होगी सहूलियत

रविवार को दिल्ली के जिन क्षेत्रों में हज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, उनमें जामिया नगर, मुस्तफाबाद, वेलकम और जनकपुरी इत्यादि क्षेत्र शामिल हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन एवं कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने विभिन्न स्थानों पर हज ट्रेनिंग में उपस्थित होकर हज यात्रियों को संबोधित किया. हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज यात्रियों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाने के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ निदेशालय की ओर से डॉक्टरों की टीम भी हज मंजिल में कार्यरत है. 26 अप्रैल से ही यात्रियों को क्षेत्र वार टीके लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा में कड़ी सुरक्षा के बीच EVM स्ट्रांग रूम में बंद, तीन लेयर में CRPF जवान तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details