मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लूट का खेल! मौत के बाद भी अस्पताल करता रहा इलाज का नाटक, परिजनों ने किया हंगामा - Treatment of Dead Patient

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 2:00 PM IST

ग्वालियर के आरजेएन अपोलो अस्पताल में नवविवाहिता की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप है कि महिला की पहले ही मौत हो गई थी, बावजूद इसके अस्पताल में इलाज का नाटक चलता रहा. इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर 5 लाख रुपए भी जमा करवा लिए थे.

Newly married woman dies during treatment in RJN Apollo Hospital, family members create ruckus
आरजेएन अपोलो अस्पताल में नवविवाहिता का इलाज के दौरान मौत, परिजोनों ने किया हंगामा

आरजेएन अस्पताल में नवविवाहिता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर। आरजेएन अपोलो अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को पीलिया के इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला को आरजेएन अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया. इस समय तक पेशेंट पिंकी प्रजापति की हालात ठीक थी, वह परिवार वालों से बातचीत करते हुए अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसके पिता से अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख रुपए भी जमा करवा लिए थे. मंगलवार सुबह से ही पिंकी से उसके माता-पिता सहित अन्य किसी भी परिजनों को नहीं मिलने दिया गया.

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि पिंकी की सुबह 10 बजे मौत हो गई थी. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर उन्हें शाम तक मूर्ख बनाया. किसी परिजन को युवती से मिलने नहीं दिया गया. आरोप हैं कि लूट का खेल शुरू करते हुए डॉक्टरों ने झूठ बताया पेशेंट वह कोमा में है और उसका इलाज चल रहा है. पिंकी प्रजापति के इलाज में परिजनों ने डॉक्टरों पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने किसी तरह युवती के शव को डबरा भिजवाने की कोशिश की. लेकिन परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:

बालाघाट में आकाशीय बिजली ने दो भाइयों को निगला, तीसरा गंभीर रूप से घायल

सिंगरौली एनसीएल खदान में बड़ा हादसा, भीमकाय होलपैक डंपर ने बोलेरो को कुचला, 1 की मौत व 5 घायल

चक्का जाम करने की कोशिश

घटना की संवेदनशीलता को देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस बुला लिया. परिजनों ने एंबुलेंस को रोक दिया और अस्पताल के सामने खड़ा करवा दिया. इसके बाद चक्का जाम करने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझाया और बड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए तैयार करवाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details