मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप के सभी आरोपी गिरफ्तार, बलात्कारियों के मकानों पर चला बुलडोजर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:04 PM IST

Gwalior Minor Gang Rape Case: ग्वालियर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, दो आरोपियों के अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा दिया.

Gwalior Minor Gang Rape Case
गैंगरेप के सभी आरोपी गिरफ्तार

बलात्कारियों के मकानों पर चला बुलडोजर

ग्वालियर।जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र इलाके में कट्टे की नोक पर नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में तीनों मुख्य आरोपी और एक मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के घरों पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं संजीव और बंटी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.

आरोपी की खदान पर मजदूरी को आया था परिवार

बंटी वह किसान है जिसके यहां तीनों आरोपी आकाश, संजीव और एक अन्य बाइक पर सवार होकर आए थे. बाद में इन लोगों ने आदिवासी की झोपड़ी में जाकर लड़की के माता-पिता को बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर पीडिता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. खास बात यह है कि एक आरोपी के पिता की पत्थर की खदान पर पीड़ित आदिवासी परिवार शिवपुरी से मजदूरी करने के लिए भंवरपुरा इलाके में आया था.

अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उनके आवास अवैध भूमि पर बन पाए गए. इसके बाद उनके मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष द्वारा गांव छोड़ने की बात से भी पुलिस ने इनकार किया है. जिसमें बताया गया है कि पीड़ित परिवार ने दहशत में आकर गांव को छोड़ दिया है. इस मामले में शनिवार को पुलिस ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार पुलिस की अभिरक्षा में है और उनकी हर जरूरत का पुलिस ध्यान रख रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा गांव से पलायन करने की बात को सिरे से खारिज किया है.

Also Read:

भाजपा नेता के हत्यारों के घर तोड़े

26 और 27 जनवरी की सुबह उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर नरवल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोद द्वारकाधीश में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामविलास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत की लूट के इरादे से हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में पाया कि गांव के ही चार युवक इस हत्या में शामिल हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने पंचायत की मदद से दो आरोपियों अल्पेश और विशाल के मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया. बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या के बाद आरोपियों की सम्पत्ति नियम विरुद्ध पाई गई, साथ ही अन्य दो आरोपियों की सम्पत्ति को भी दिखवा रहे हैं.

Last Updated : Feb 3, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details