मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ऐतिहासिक गोपाचल पर्वत के जंगल में लगी आग, धू-धूकर जले पेड़, शरारत की आशंका - gwalior Gopachal mountain Fire

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:25 PM IST

ग्वालियर के ऐतिहासिक गोपाचल पर्वत के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आशंका है कि शरारती तत्वों ने आग लगाई है.

GWALIOR GOPACHAL MOUNTAIN FIRE
गोपाचल पर्वत के जंगल में लगी आग

गोपाचल पर्वत के जंगल में लगी आग

ग्वालियर।ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में आग लगने से वहां फैली हरियाली जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन समझा जाता है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी या अन्य सामग्री को फेंक दिया, जिससे यह आग गर्मी और पतझड़ के चलते भड़क गई. गुरुवार दोपहर को एक पत्थर की बावड़ी गोपाचल पर्वत के आसपास इलाके में आग फैलती देखी तो लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू पाया.

शरारती तत्व की हरकत!

खास बात यह है कि करीब तीन सौ फीट ऊंचाई वाले किले के बीच के हिस्से यानी गोपालचाल पर्वत के आसपास के जंगल में यह आग फैली हुई थी. किला तलहटी इलाके में आग लगने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी. पता चला है कि यहां आग लगना अपने आप में आश्चर्यजनक है क्योंकि इस तरह की पहले कभी घटना इस जंगल में नहीं हुई है. इसलिए इसमें किसी शरारती तत्व की हरकत के बारे में से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Also Read

आखिर क्यों लगती है वाहनों में आग, गर्मी में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या करें उपाय? जानें सभी बातें - Why Do Vehicles Catch Fire

ग्वालियर में नहीं थम रही सिरफिरों की करतूत, स्कॉर्पियो में लगाई आग - Gwalior Car Burning Incident

जबलपुर से झकझोर देने वाली घटना, एक्सीडेंट के बाद पत्तों और पेड़ों के बीच जलता रहा बाइक रेसिंग युवक, नहीं मिली मदद - Racing Bike Accident Jabalpur

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

गोपाचल पर्वत और जैन समाज से जुड़े पदम बारिया अजीत बारिया कहते हैं कि ''पत्थर की बावड़ी से लेकर लक्ष्मण तलैया तक का इलाका आपस में जुड़ा हुआ है, यह जमीन से ऊपर है. इस बीच के हिस्से में उन्होंने गोपाचल पर्वत के आसपास काफी पेड़ पौधे लगाए हैं और यहां हरियाली फैली हुई है. शरारती तत्व यहां आ जाते हैं और वह अक्सर नाच गाना करते हैं. उनके द्वारा भी यहां आग लगाई जाने की संभावना है. वहीं फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details