उत्तराखंड

uttarakhand

चलती ट्रेन की चपेट में आने वाले यात्री को बचाने वाली GRP कांस्टेबल का होगा सम्मान, उमा को मिलेगा बहादुरी का इनाम - GRP constable Uma will be honored

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:45 AM IST

GRP constable Uma will be honored रविवार 28 अप्रैल को लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक यात्री की जान बाल-बाल बची थी. जीआरपी की एक बहादुर कांस्टेबल उमा ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती ट्रेन की चपेट में आ रहे यात्री को बचा लिया था. पुलिस अधीक्षक रेलवे सरिता डोभाल ने बहादुर कांस्टेबल उमा को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

GRP CONSTABLE UMA WILL BE HONORED
लक्सर रेलवे समाचार

GRP कांस्टेबल उमा का होगा सम्मान

लक्सर: चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय रेलवे ट्रैक पर गिरे यात्री की जान बचाने वाली जीआरपी की महिला कांस्टेबल उमा को पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक रेलवे सरिता डोभाल ने महिला कांस्टेबल के साहस की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत किए जाने की बात कही है.

बता दें रविवार दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली 13151 एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर के प्लेटफॉर्म संख्या चार से रवाना हुई थी. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर रुकी थी, तब ट्रेन में यात्रा कर रहा एक यात्री खाने का सामान लेने के लिए उतरा था. ट्रेन जब चलने लगी तो यात्री दौड़कर आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा. लेकिन तब तक ट्रेन की गति बढ़ जाने पर उसका संतुलन बिगड़ गया.

यात्री ट्रेन के पायदान से फिसलकर ट्रेन और रेलवे प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया था. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी की महिला कांस्टेबल उमा की नजर यात्री पर पड़ी. उमा तुरंत उधर दौड़ी और साहस दिखाते हुए सूझबूझ से यात्री के दोनों हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींच लिया. उमा ने साहस के साथ सूझबूझ भी दिखाई और यात्री को प्लेटफॉर्म पर खींचा, अन्यथा उसकी जान जा सकती थी.

महिला कांस्टेबल ट्रेन के गुजरने तक उस शख्स को ऐसे ही पकड़े रही. कुछ क्षणों के बाद ट्रेन के प्लेटफॉर्म से गुजरने के बाद यात्री को रेलवे ट्रैक से निकाला गया. जिससे यात्री की जान बच गई. पुलिस अधीक्षक रेलवे सरिता डोभाल ने महिला कांस्टेबल उमा के साहस एवं बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल ने जिस बहादुरी के साथ ट्रेन से नीचे गिरे यात्री की जान बचाई है. वो बेमिसाल है. इसके साहसपूर्ण कार्य के लिए उसे पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, प्लेटफार्म और पटरियों के बीच फंसा, बमुश्किल बची जान

Last Updated : Apr 30, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details