दिल्ली

delhi

मुठभेड़ में रणदीप भाटी गैंग का बदमाश घायल, नोएडा पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश - Noida Police Encounter

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 9:37 AM IST

Noida Police Encounter with Gangster: ग्रेटर नोएडा में पुलिस की संयुक्त टीमों ने रणदीप भाटी गैंग के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

GANGSTER ARRESTED
GANGSTER ARRESTED

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से लेकर एनसीआर तक क्राइम पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीमें दिन रात जुटी हुई है. ग्रेटर नोएडा में स्वाट टीम और इकोटेक 1 पुलिस की चैकिंग के दौरान रणदीप भाटिया गैंग के एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्तौल, कारतूस और कार बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश पर लूट, हत्या और रंगदारी मांगने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्वाट टीम गौतमबुद्ध नगर और थाना ईकोटेक 1 पुलिस संयुक्त रूप से विनोद भाटी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से एक संदिग्ध गाड़ी आती हुई नजर आई. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया. कार सवार शख्स ने गाड़ी रोकने की बजाय पुलिस टीम पर पर फायरिंग कर दी. बदमाश गाड़ी से उतरकर सिरसा गोल चक्कर से डाढ़ा गोल चक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि माफिया रणदीप भाटी गैंग के एक सक्रिय सदस्य के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्वाट टीम और थाना ईकोटेक 1 पुलिस डाढ़ा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के रिठौड़ी गांव निवासी मनोज उर्फ गुड्डू रिठौड़ी के रूप में हुई है. जो शासन द्वारा घोषित चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक कार बरामद की है.

ये भी पढ़ें-बढ़ सकती हैं एल्विश यादव की मुश्किलें, सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दाखिल की 1200 पेज की चार्जशीट

मुठभेड़ में घायल बदमाश पर गैंगस्टर, हत्या का प्रयास और रंगदारी मांगने जैसे संगीन दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि जिले में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ED पहुंची कोर्ट, सुनवाई आज

Last Updated : Apr 6, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details