राजस्थान

rajasthan

सीएम ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ा, दीया कुमारी पसंद का अधिकारी नहीं लगवा पाई, क्या बजट इम्प्लीमेंट करवा पाएंगी- डोटासरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 4:47 PM IST

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी अपनी पसंद का अधिकारी नहीं लगवा पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

जयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान की जनता को अफसरों और भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि "गुरुवार को दीया कुमारी बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. वो अपनी पसंद का अधिकारी नहीं लगवा पाईं. क्या वह अपने बजट को इम्प्लीमेंट करवा पाएंगी ?." उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.

दिल्ली से पर्ची आई या खुद के विवेक से बनाया बजट : जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "आज दीया कुमारी और अफसरों की तस्वीर देखी तो लगता है कल बजट आएगा. इसकी पर्ची दिल्ली से आई है, वह खुद के विवेक पर काम कर रही हैं या मुख्यमंत्री की सलाह पर. मुख्यमंत्री का प्रदेश को लेकर क्या विजन है. उसे दीया कुमारी जगह देंगी या नहीं. यह भी अजीब सवाल खड़ा हो गया है."

इसे भी पढ़ें-डोटासरा के बयान पर सीएम ने ली चुटकी, कहा- 'अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर, आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी'

अफसर ही कर रहे हैं सारे काम :गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हम सबको भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. जो भी काम हो रहे हैं, सब अफसर ही कर रहे हैं. बाकी किसी की कोई भागीदारी नहीं है. सीएम खुद कह रहे हैं कि उनसे या मंत्रियों से मत डरो, अधिकारियों से मत डरो, लेकिन भगवान से डरो. डोटासरा ने कहा कि "मुझे लगता है कि जब कोई नीरस हो जाता है और कोई विकल्प नहीं बचता है. वह व्यक्ति कहता है कि हम भगवान भरोसे हैं. अगर 2 महीने में ऐसी स्थिति हो जाए तो यह सरकार फेल है."

यूसीसी को लेकर कही यह बात :प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के भाजपा नेताओं के बयान को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इसे उत्तराखंड में लागू किया गया है. राजस्थान में भी इसे लेकर बयानबाजी की जा रही है. हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर जो स्टैंड लेगा. उसके बाद हम इस पर बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें-डोटासरा बोले- राम-राम और जय श्री राम के साथ विवाद खत्म, राजेंद्र राठौड़ मेरे बड़े भाई हैं

पदाधिकारी-कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम :कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर मजबूती से काम करें. केंद्र और प्रदेश की विफलता के बारे में जनता से संवाद करें. उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.

ये नेता भी रहे मौजूद :कूकस में हुए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जयपुर देहात जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल मीणा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, शाहपुरा विधायक मनीष यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details