बिहार

bihar

गोपालगंज पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी योगेंद्र पंडित को किया गिरफ्तार, कई कांडो में था फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 7:21 PM IST

Gopalganj Police Arrested Criminal: गोपालगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी योगेंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि योगेंद्र पंडित एक भू-माफिया और कुख्यात अपराधी है, जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था.

Gopalganj Police Arrested Criminal
गोपालगंज पुलिस ने इनामी अपराधी योगेंद्र पंडित को किया गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार में इन दिनों पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस लगातार फरार चल रहे अपराधियों की सूची निकाल कर उनपर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस ने भी एक बड़ी सफलता हासिल की है.

50 हजार का था इनाम:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात भू-माफिया और ताइद हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता योगेंद्र पंडित को गिरफ्तार किया है. योगेंद्र की गिरफ्तारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास से हुई है. बता दें कि पुलिस द्वारा उसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक हथियार और कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने योगेंद्र पंडित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गोपालगंज आ रहा था योगेंद्र: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडो में वांछित बदमाश और जिले का कुख्यात भू-माफिया योगेंद्र पंडित सिल्वर रंग की टाटा सफारी कार से मोहम्मदपुर के रास्ते गोपालगंज शहर में आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना टीम एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त छापामारी की गई.

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद:उन्होंने बताया कि छापामारी कर उसे नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही जिस सफारी गाड़ी को घटनाओं में प्रयुक्त किया जाता था उसे भी जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लूट, जालसाजी, समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.

"इसी साल 11 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास हुए ताईद की हत्या मामले में नामजद योगेंद्र पंडित मुख्य साजिशकर्ता है. हम लोग कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी में लगे हुए थे. इसी बीच जिला एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आखिरकार वह पकड़ा गया है. योगेंद्र पंडित पर स्प्रीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- मोतिहारी का कुख्यात अपराधी चंदन राम दिल्ली से गिरफ्तार,50 हजार का इनाम था घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details