दिल्ली

delhi

सोमनाथ भारती के समर्थन में गोपाल राय ने पहाड़गंज में की जनसभा, जेल का जवाब वोट से देने की अपील - Gopal Rai appeal to jail by vote

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 2:01 PM IST

Gopal Rai appealed to answer jail by vote: आम आदमी पार्टी लोकसभा के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने पहाड़गंज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दोरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोला. इस दौरान गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल के जेल में डालने को लेकर लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील की.

गोपाल राय ने कि जेल का जवाब वोट से देने की अपील
गोपाल राय ने कि जेल का जवाब वोट से देने की अपील

गोपाल राय ने कि जेल का जवाब वोट से देने की अपील

नई दिल्ली:आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे है. बीजेपी लगातार चुनाव कैंपेनिंग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध तो कर ही रही है. इसके साथ ही लोगों से तानाशाही के खिलाफ वोट करने की अपील भी कर रही है. इसी कड़ी में देर रात नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पहाड़गंज इलाके में दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई दिल्ली आम आदमी पार्टी लोकसभा के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान सोमनाथ भारतीय और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है और सभा का आयोजन कर रही है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने संकल्प सभा को संबोधित किया और लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील की.

नई दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के पहाड़गंज इलाके में संकल्प सभा के दौरान गोपाल राय ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलवाई कि जनता किसी भी हाल में केंद्र सरकार के अत्याचार और तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी, साथ ही मुख्यमंत्री को जेल में डालने का जवाब अपने वोट से देगी. गोपाल राय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि BJP की केंद्र सरकार ने पहले तो जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से गिरफ़्तार किया और फिर जेल में डालने का काम किया है. एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालने से जनता का अपमान हुआ है और जनता इसका बदला अब 25 मई को मतदान करके लेगी.

ये भी पढ़ें :आतिशी का दावा- जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रही बड़ी साजिश, डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया

इस दौरान आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा है कि इस बार केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली की जनता जवाब देगी और दिल्ली में इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा है कि किस प्रकार से आज दिल्ली के एक चुने गए मुख्यमंत्री को जेल के अंदर डाल दिया गया है. तानाशाही केंद्र की सरकार कर रही है और जिस व्यक्ति ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया ईमानदारी से उस व्यक्ति को ही केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनाव के समय जेल में डाल दिया.अब इसका जवाब दिल्ली की जनता को देना है.

ये भी पढ़ें :आग पर 'सियासी बोल': वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल जिम्मेदार, आतिशी ने कहा- ये एक साजिश है, जांच होगी -

Last Updated :Apr 22, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details