दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोपाल राय ने संभाली प्रचार की कमान,  संकल्प सभा में जेल का जवाब वोट से देने की अपील - Gopal Rai addressed Sankalp Sabha

Gopal Rai addressed Sankalp Sabha :दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने संकल्प सभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करने की शपथ दिलवाई. उन्होंने लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील की.

गोपाल राय ने संकल्प सभा को किया संबोधित
गोपाल राय ने संकल्प सभा को किया संबोधित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 1:49 PM IST

गोपाल राय ने संकल्प सभा को किया संबोधित

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.वैसे-वैसे राजनीतिक चुनाव प्रचार तेज होता हुआ नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है और सभा का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में शनिवार शाम को दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने संकल्प सभा को संबोधित किया और लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील की.

दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के हरकेश नगर में ‘संकल्प सभा’ में आम आदमी पार्टी दिल्ली संयोजक गोपाल राय पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को शपथ दिलवाई कि जनता किसी भी हाल में केंद्र सरकार के अत्याचार और तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी, साथ ही मुख्यमंत्री को जेल में डालने का जवाब अपने वोट से देगी.गोपाल राय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि BJP की केंद्र सरकार ने पहले तो जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से गिरफ़्तार किया और फिर जेल में डालने का काम किया है. एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालने से जनता का अपमान हुआ है और जनता इसका बदला अब 25 मई को मतदान करके लेगी,

गोपाल राय ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के काम और नाम से भारतीय जनता पार्टी कितनी घबरायी हुई है, इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने मौजूदा सांसद का टिकट तक काटना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी अब भ्रष्ट लोगों की पार्टी बनकर रह गई है और प्रधानमंत्री मोदी की बुलेट ट्रेन पर सभी भ्रष्ट नेता सवार हो गए हैं. इस बात को लेकर जनता के मन में बहुत ग़ुस्सा है. इस बात का भारतीय जनता पार्टी को एहसास भी है, कारणवश उन्हें अपने 6 उम्मीदवार बदलने पड़े हैं.
प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि हरकेश नगर में आज भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही मानसिकता की झलक एक बार फिर देखने को मिली, जब जब भारी जनसैलाब से घबरायी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दिल्ली पुलिस को भेजकर सभा को आयोजित होने से रोकने की कोशिश की. जबकि इस आयोजन के लिए पहले से दिल्ली पुलिस ने इजाज़त दे रखी थी.

ये भी पढ़ें :AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा- तिहाड़ जेल में नहीं डायबिटीज का स्पेशलिस्ट, DG ने एम्स को लेटर लिखकर मांगा -
दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में आयोजित इस संकल्प सभा में विधायक ऋतुराज झा, पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी, पार्षद हेमचंद गोयल, पार्षद ममता पवन प्रताप और राकेश लोहिया भी मौजूद रहे.बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला में गिरफ्तार किए गए हैं और फिलहाल में तिहाड़ जेल में बंद है. इसी मुद्दे को मुद्दा बनाकर आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में जेल का जवाब वोट से मुहिम चला रही है.

ये भी पढ़ें :गिरफ्तारी से पहले CM केजरीवाल नहीं ले रहे थे इंसुलिन, जेल महान‍िदेशक ने LG को सौंपी रिपोर्ट, पढ़ें सब

ABOUT THE AUTHOR

...view details