मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यूपी-एमपी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया भोपाल लगाएगी 13 स्पेशल ट्रिप - Railway Special Train 2024

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 2:49 PM IST

रेलवे ने गर्मियों के अवकाश को देखते हुए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसी के तहत लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन दोनों ओर से 13-13 ट्रिप लगाएगी. ये ट्रेन भोपाल से होकर गुजरेगी.

Railway Special Train 2024
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 13 स्पेशल ट्रिप

भोपाल।रेलवे लगातार विशेष अवसरों पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 5 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन भोपाल से गुजरेगी.

शाम करीब 7 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

01123 लोक मान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 00.45 बजे इटारसी स्टेशन आकर 00.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.10 बजे भोपाल स्टेशन आकर 03.15 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 05.10 बजे बीना स्टेशन आकर 05.15 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

सुबह सवा 7 बजे मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी

01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्पेशल ट्रेन 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे बीना स्टेशन आकर 12.35 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर 15.05 बजे भोपाल स्टेशन आकर 15.10 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 16.50 बजे इटारसी स्टेशन आकर 16.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन, इस बार चयन प्रक्रिया में बदलाव

इन स्टेशनों पर होंगे स्पेशल ट्रेन के हॉल्ट

इस ट्रेन में कोच कम्पोजीश इस प्रकार है- 21 बोगी वाली इस गाड़ी में 02 द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 06 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य (जनरल) श्रेणी, 01 ब्रेकवान कम जनरेटर एवं 01 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे. ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इंगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

Last Updated : Apr 8, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details