दिल्ली

delhi

नोएडा: अस्पताल के सफाईकर्मी की हत्या मामले में प्रेमिका का पति गिरफ्तार - noida hospital cleaner murder case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 5:56 PM IST

नोएडा के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी की बीते मार्च में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सफाईकर्मी की हत्या मामले में प्रेमिका का पति गिरफ्तार
सफाईकर्मी की हत्या मामले में प्रेमिका का पति गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का जिस महिला से प्रेम प्रसंग था, आरोपी उसका पति निकला. आरोपी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है, जो वर्तमान में परिवार के साथ सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में रह रहा है.

दरअसल, 27 मार्च को सेक्टर-71 स्थित खाली ग्राउंड में पुलिस को एक युवक का शव मिला था. कुछ घंटे बाद मृतक के चाचा ने शव की पहचान कर ली थी. मृतक मामूरा गांव में किराए पर रहता था और छिजारसी स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक के बसई गांव में रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. महिला भी मृतक के साथ अस्पताल में काम करती थी. इस बात की भनक महिला के पति को लग गई. इसका उसने विरोध किया था. टोकने के बाद भी जब मृतक ने महिला से मिलना जुलना नहीं छोड़ा तो आरोपी उससे रंजिश रखने लगा.

होली के दौरान साजिश के तहत आरोपी ने मृतक सफाई कर्मी को शराब पीने के लिए बुलाया. शराब का नशा अधिक होने पर आरोपी उसे सेक्टर-71 स्थित खाली ग्राउंड में ले गया, जहां पर उसकी हत्या कर दी. थाना प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ मृतक के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details