बिहार

bihar

'मधु खाती हो तो मधुमक्खी में क्या बुराई है?' कीड़ा युक्त खाना के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:12 PM IST

Sonpur News: बिहार के सोनपुर एएनएम गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि उसे रोज कीड़ा युक्त खाना दिया जाता है, जिस कारण कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सोनपुर एएनएम गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का प्रदर्शन
सोनपुर एएनएम गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का प्रदर्शन

सोनपुर एएनएम गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का प्रदर्शन

वैशालीःबिहार के सोनपुर एएनएम गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि रोज कीड़ा युक्त खाना दिया जाता है. फाइनल ईयर की छात्राओं ने कैंपस में कीड़ा वाला चना और खाना में निकले कीड़ों की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि जीविका के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जो खाना दिया जा रहा है, उसमें कीड़े निकल रहे हैं.

सोनपुर में छात्राओं का प्रदर्शनः छात्राओं ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई है. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. छात्राओं ने कहा कि तीन दिनों से सभी भूख हड़ताल पर हैं. कई छात्राएं बीमार पड़ गई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज भी करवाया गया है. छात्रा ने कहा कि जब खाने में मधुमक्खी निकला तो शिकायत करने पर कहा गया कि मधु खाती हो तो मधुमक्खी में क्या बुराई है.

"प्रतिदिन खाने में कीड़ा निकलता है. जीविका के इंचार्ज पूर्णिमा दीदी हमेशा बोलती हैं कि आज यह खा लो फिर दूसरा बनाकर देते हैं. कीड़ा वाला खाना सबको खिलाती है. यह 1 साल से हो रहा है. कई लड़कियां बीमार हैं. दो लड़कियों को उल्टी हो रही है. आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है."- श्वेता भारती, एएनएम छात्रा

2700 रुपए खाने की कीमतः चने में कीड़े निकल रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि 2700 से ज्यादा रुपए एक महीने के लिए लिया जाता है. बावजूद कीड़े वाले खाने मिलते हैं, जिससे छात्राएं बीमार पड़ रही हैं. द्वितीय वर्ष की 120 छात्राएं हैं, जिन्होंने खाने में कीड़ा निकालने की शिकायत की है. नीतू कुमारी ने बताया कि हमलोगों के पास कोई साधन नहीं है. कोई साथ नहीं देता इसलिए हमलोग कीड़ा वाला खाना खाने को मजबूर हैं

खाना नहीं खाने पर मिलती है धमकीः लवली कुमारी ने बताया कि 'हर बार लोग आते हैं समझा कर चले जाते हैं कि इस बार खा लो आगे से ऐसा नहीं होगा. हम लोगों को जीविका नहीं चाहिए. ये लोग हमलोगों को धमकी भी देती है कि यही खाना है, खाओ वरना मत खाओ. यही खाना बना कर देंगे'

कई छात्रा है बीमारः छात्रा ने बताया कि हमलोग शनिवार से कुछ नहीं खाए हैं. जब तक इसका समाधान नहीं होगा तब तक भूखे रहेंगे. बताया कि कितनी लड़कियां चक्कर खाकर गिर रही हैं. रात 2:00 बजे अस्पताल ले जाते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता है. डीपीएम स्वाति का कहना है कि तुम चार लोग कुछ भी करो यही खाना पड़ेगा. अब हमलोग जीविका से खाना नहीं खाएंगे.

अधिकारी ने नहीं दिया जबावः इस बाबत जब सोनपुर के जीविका कार्यालय में संपर्क कर बातचीत करने का प्रयास किया गया तो कार्यालय के कर्मी ने साफ-साफ कह दिया कि प्रेस और मीडिया को कोई भी जवाब नहीं दिया जाएगा. इसके बाद सोनपुर एसडीएम निशांत विवेक से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी छुट्टी पर हैं. अब देखना है कि कब तक छात्राओं की समस्या का समाधान होता है.

यह भी पढ़ेंः

'हम लोग कीड़े खाने आए हैं यहां?' मेस के भोजन में निकला कीड़ा, भड़कीं मगध महिला कॉलेज की छात्राएं

Gaya News : गया के सरकारी विद्यालय के मध्याह्न भोजन में मिला रेंगता हुआ कीड़ा, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details