राजस्थान

rajasthan

जिम ट्रेनर पर युवती की हत्या का आरोप, 8 महीने बाद र्दज हुआ मामला, यह है पूरा माजरा - Girl murder case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 4:13 PM IST

करीब 8 महीने पहले एक 26 वर्षीय युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका की मां ने एक जिम ट्रेनर पर उसकी बेटी को धमकाने और नशा देने के आरोप लगाए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जिम ट्रेनर पर हत्या का आरोप
जिम ट्रेनर पर हत्या का आरोप (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर.जिले में 8 महीने पहले हुए एक 26 वर्षीय युवती की मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है. मौत की घटना के अब मामला अब हत्या में दर्ज किया गया है. मृतक युवती की मां की रिपोर्ट पर पुरानी आबादी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक युवती की मां ने एक जिम ट्रेनर पर उसकी बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंकने के आरोप लगाए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि युवती की मां ने एक जिम ट्रेनर पर उसकी बेटी की हत्या करने के आरोप लगाए हैं. मृतक युवती की मां ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में उसकी 26 वर्षीय बेटी घर सो निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. उसी दिन शाम को उन्हें सूचना मिली की युवती की स्कूटी और चप्पलें नहर के किनारे पड़ी हुई हैं. ऐसे में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवा दी.

युवती का मोबाइल भी उसी रात बारह बजे के करीब बंद हो गया. अगले दिन उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की लाश नहर में मिली है. जब उन्होंने जाकर देखा तो वह लाश उनकी बेटी की ही थी. ऐसे में परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन युवती की मां ने युवती के शरीर पर चोट के निशान और खून से लथपथ शरीर को देखकर उसकी हत्या होने का अंदेशा भी जाहिर किया था.

इसे भी पढ़ें-अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या - Man Killed Wife

जिम ट्रेनर पर लगाए आरोप :मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी श्रीगंगानगर स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाया करती थी. उसकी बेटी ने उसे बताया कि जिम ट्रेनर विनय उसे धमकाया करता था और किसी अन्य से बातचीत करने के लिए मना भी करता था. यही नहीं, जिम ट्रेनर विनय उसे नशे के इंजेक्शन भी देता था. मृतका की मां ने कहा कि उसकी बेटी का मोबाइल भी जिम में ही बरामद हुआ था. उन्होंने जिम ट्रेनर विनय पर ही उसकी बेटी की हत्या कर उसकी लाश को नहर में फेंकने के आरोप लगाए हैं. मृतका की मां ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर में हत्या का मामला दर्ज करने के लिए श्रीगंगानगर एसपी को परिवाद भी भेजे थे, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. अब कोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details