उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सस्पेंस खत्म, अफजाल अंसारी 13 को करेंगे नामांकन, इसी दिन इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई भी होगी - Ghazipur Afzal nomination

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 11:58 AM IST

गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है. अफजाल कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

अफजाल अंसारी कल करेंगे नामांकन.
अफजाल अंसारी कल करेंगे नामांकन. (Photo credit; ETV Bharat)

गाजीपुर :समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अफजाल अंसारी के नामांकन को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष की ओर से उनके नामांकन को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है. बताया गया है कि 13 मई यानी कि सोमवार को अफजाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान इंडी गठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में 13 मई को ही इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनाई भी है. इसी दिन वह अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. सुबह 10 बजे डॉ. लोहिया मुलायम सिंह भवन बंशीबाजार से चलकर वह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे. इस अवसर पर इंडी गठबंधन के तमाम नेता, वर्तमान और पूर्व विधायक, मौजूदा और पूर्व एमएलसी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहेंगे.

इससे पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि 13 या 14 मई को अफजाल की बड़ी बेटी नुसरत नामांकन कर सकती हैं. हालांकि नुसरत अंसारी की ओर से भी नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. आशंका है अफजाल के साथ नुसरत भी नामांकन कर सकती हैं, बाद में एक नामांकन वापस ले लिया जाएगा. गाजीपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. 14 मई नामांकन की अंतिम तारीख है.

कृष्णानंद राय हत्या के बाद गैंगस्टर के मामले में अप्रैल 2023 में अफजाल अंसारी को 4 वर्ष की सजा हुई थी. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता निरस्त कर दी गई थी. फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट से शर्तों के साथ राहत मिली हुई है. इसके तहत वह चुनाव लड़ने के लिए पात्र हैं. लोअर कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में हुई 4 साल की सजा को अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस केस में 13 मई को सुनवाई होनी है. हाईकोर्ट से अगर अफजाल अंसारी को हुई सजा बहाल रह जाती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए अपात्र घोषित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें :काशी में अमित शाह ने पीएम मोदी के रोड शो की परखी तैयारियां, आज प्रतापगढ़, गोंडा और रायबरेली में करेंगे जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details