झारखंड

jharkhand

बीजेपी कार्यकर्ताओं से हाथापाई मामले में गीता कोड़ा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कार्रवाई का मिला आश्वासन - Protest against Geeta Kora

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:11 AM IST

Protest against Geeta Kora. सरायकेला के गम्हरिया में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है. गीता कोड़ा ने शिकायत कर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Protest against Geeta Kora
Protest against Geeta Kora

गीता कोड़ा का बयान

सरायकेला: सिंहभूम सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क अभियान को गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर में विरोध कर रोके जाने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. आयोग ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें कि रविवार को बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गम्हरिया के मोहनपुर गांव पहुंची थीं, जहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं को गांव में घुसने से रोक दिया. जिससे भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए मारपीट और हाथापाई की नौबत आ गई.

दर्ज कराई गई शिकायत

घटना को लेकर मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने गम्हरिया थाना पहुंचकर 6 नामजद और 50 अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

इधर, मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें जिले के एसपी समेत संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि एसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं गीता कोड़ा की ओर से बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

स्थानीय थाना पर सुरक्षा में अनदेखी का आरोप

घटना के बाद गीता कोड़ा ने गम्हरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम होने के बावजूद स्थानीय गम्हरिया थाने ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करायी, जिसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें योजनाबद्ध तरीके से रोका गया और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोका! समर्थकों के साथ मारपीट का भी आरोप - BJP candidate Geeta Koda

यह भी पढ़ें:विपक्ष पर खूब गरजे बाबूलाल मरांडी, गीता कोड़ा पर कथित हमले को लेकर कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:कोल्हान की दो महिला क्षत्रपों के बीच महामुकाबला, सिंहभूम में आमने-सामने गीता कोड़ा और जोबा मांझी, एक्सपर्ट से जानिए ताकत-कमजोरी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details