उत्तराखंड

uttarakhand

जौनसार बावर के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही लहसुन की खेती, कमा रहे अच्छा मुनाफा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 5:39 PM IST

Garlic Farming In Vikasnagar जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अदरक, अरबी, मिर्च, आलू और हल्दी के उत्पादन के रूप में जाना जाता है, लेकिन पिछले एक दो सालों से यहां के किसानों ने लहसुन की खेती में हाथ अजमाया है. जिसके चलते उन्हें अपनी फसल का अच्छा दाम मिल रहा है और वो अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर ला रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनसार बावर के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही लहसुन की खेती

विकासनगर: जौनसार बावर के किसानों ने कृर्षि में अब अनेक बदलाव करके अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत कोठा तारली गांव के किसान पिछले एक दो साल से लहसुन की खेती करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और आय में वृद्धि कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि उन्हें पिछले साल अच्छा मुनाफा हुआ है. हर परिवार को एक लाख से करीब चार लाख रुपए तक की आमदनी हुई है.

कृषि प्रदान क्षेत्र है जौनसार बावर:बता दें कि जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र कृषि प्रदान क्षेत्र है. यहां पर अधिकतर कृर्षि भूमि आसमानी बारिश पर निर्भर करती है. साथ ही यहां के किसान पशुपालन भी करते हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के सभी किसान अच्छी फसलों की पैदावार करने के लिए पशुओं के गोबर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा खाने में इस्तेमाल होने वाले यहां के कंद रूपी मसालों का स्वाद भी अनोखा होता है. जौनसार बावर क्षेत्र में मिर्च, आलू और हल्दी का भी उत्पादन होता है.

लहसुन की खेती से किसान हो रहे मालामाल:किसानों ने बताया कि लहसुन की खेती करने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. लहसुन की फसल को जानवरों से भी कम खतरा रहता है. कभी-कभी फसलों में बीमारी आने का खतरा होता है, लेकिन किसान समय से बीमारी का उपचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जब समय से बारिश नहीं हुई थी, तो किसान काफी चिंतित थे, लेकिन अब बारिश होने से लहसुन की फसल लहरा रही है. ऐसे में इस साल मंडियों में भाव अच्छा मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details