National

गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा पंजीकरण का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश - Garhwal Commissioner inspected

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 7:47 PM IST

Garhwal Commissioner Inspected Chardham Yatra Registration गढ़वाल आयुक्त ने ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप का जायजा लिया. साथ ही चारधाम में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देख स्कूलों और वेडिंग पॉइंट को चिन्हित किया जा रहा.

Garhwal Commissioner took stock of Chardham Yatra registration
गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा पंजीकरण का लिया जायजा (फोटो- ईटीवी भारत)

गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा पंजीकरण का लिया जायजा (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए लगातार पंजीकरण कार्यालय परिसर में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने व्यवस्थाओं को मौके पर आकर देखा. जिसके बाद तमाम व्यवस्थाएं जहां दुरुस्त होने की बात गढ़वाल आयुक्त ने की. वहीं कुछ व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश गढ़वाल आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए.

गढ़वाल आयुक्त ने लिया जायजा:गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि लगातार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक ऑनलाइन 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कर लिया है. जबकि ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए यह तो संभव नहीं है कि चारों धामों में अनलिमिटेड श्रद्धालुओं को भेजा जाए. क्योंकि ऐसा करने से धामों में अव्यवस्था फैलेगी और दुर्घटना होने की आशंका बनेगी.

गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश:इसलिए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को चारों धाम भेजा जा रहा है. जो श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा पर जाना चाहते हैं, उनको भी चारों धामों के सुगम दर्शन हो, इसके लिए शासन और प्रशासन व्यवस्था करने में लगा है. उन्होंने बताया कि जिस जिस तारीख में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण मिल रहे हैं, उस हिसाब से श्रद्धालुओं को पंजीकरण उपलब्ध कराया जा रहा है. ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेडिंग पॉइंट और स्कूलों को चिन्हित किया गया है. जहां उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन करने में लगा है. उन्होंने ऑफलाइन पंजीकरण लेकर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की है.

पढ़ें-राज्यपाल ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन, श्रद्धालुओं से मिलकर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details