दिल्ली

delhi

गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गैंग के शूटर धारा सिंह को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 9:26 PM IST

shooter Dhara caught by crime branch: गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गैंग के शूटर धारा सिंह को खजूरी खास इलाके से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गैंग के शूटर धारा सिंह उर्फ धारे को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुआ है. एक्सटॉर्शन, आर्म्स एक्ट और कार जैकिंग के आधा दर्जन मामलों में यह वांटेड था. इसके अलावा 2021 में गुरुग्राम के सेक्टर 82 में हुई 40 करोड़ की एक चोरी में भी यह शामिल था. हत्या, अपहरण, डकैती और लूट के 19 मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. गैंग में इसकी दूसरे नंबर की पॉजीशन बताई जाती है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

एडिशनल सीपी संजय भाटिया के अनुसार नजफगढ़ निवासी धारे को खजूरी खास इलाके से पकड़ा गया है. यह शूटर पुलिस से बचने के लिये गुजरात, हरियाणा और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ठिकाने बदलकर रह रहा था. आरोपी 2013 में धीरपाल उर्फ काना के माध्यम से विकास गुलिया उर्फ विकास लगरपुरिया के संपर्क में आया. 2014 में उसने लगरपुरिया के ऑर्डर पर करनाल, हिसार और झज्जर (हरियाणा) में तीन हत्याओं साहित कई कार डकैती की वारदात को अंजाम दिया. उसी साल वह गिरफ्तार भी हुआ. दो साल पहले 2016 में जमानत पर बाहर आया और अगले साल इसने हरियाणा में एक और हत्या को अंजाम दिया.

उसी वर्ष फिर से गिरफ्तार किया गया और 2021 में जमानत पर बाहर आया. इस बार इसने गुरुग्राम में 40 करोड़ की सेंधमारी की थी. इसके लिए सेक्टर-82 में एक फ्लैट किराए पर लिया था और सोसायटी में दो फ्लैटों से 40 करोड़ नकद चुराए. इस वारदात के समय विकास लगरपुरिया पैरोल जंप करने के बाद फर्जी पासपोर्ट पर दुबई में था. फिलहाल विकास लगरपुरिया मकोका केस के साथ-साथ अन्य मामलों में भी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें :500 गाड़ियां उड़ाने वाले गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार, NCR से कारों की चोरी कर दक्षिण भारत में खपाते थे आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details