राजस्थान

rajasthan

फाइनेंस कंपनी से शॉर्ट टर्म लोन लेकर 33 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 10:35 PM IST

जोधपुर में शॉर्ट टर्म लोन के नाम पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जोधपुर.प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने एक प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी कर राशि हड़पने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे 33 लाख रुपए की राशि बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी 2021 में परीक्षा में नकल के मामले में भी आरोपी है. उसके खिलाफ एक धोखाधड़ी का मामला पहले से ही दर्ज है.

उपनिरीक्षक देवाराम ने बताया कि सिंपल पे फाइनेंस कपनी के ऋषभ ने 31 जनवरी को रिपोर्ट दी थी कि उनकी कंपनी में शार्ट टर्म लोन देती है, जिसके तहत व्यक्ति अपने पूर्व में चल रहे गोल्ड लोन ट्रांसफर करने के लिए लोन ले सकता है. आरोपी सुनील कुमार विश्नोई ने 20 जनवरी को सरदारपुरा के आईसीआईसीआई बैंक जाकर कहा कि उसने आईआईएफएल से 33 लाख का गोल्ड लोन लिया है और वो इसे आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहता है और बैंक के प्रतिनिधि से शार्ट फंडिंग करवाने के लिए कहा, जिस पर बैंक कर्मी ने उसका संपर्क सिंपल पे फाइनेंस कंपनी से करवा दिया.

इसे भी पढ़ें-शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर महिला इंस्पेक्टर के पति से एक करोड़ की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शातिर ने फाइनेंस कंपनी को लगाया चूना :आरोपी सुनील कुमार ने सिपंल पे कंपनी में आईआईएफएल में रखे हुए सोने की रसीदें दिखाई और बताया कि वह एक रेस्टोरेंट का मालिक है, इसके बाद कंपनी ने उसे शार्ट टर्म लोन देने की प्रक्रिया शुरू की. फाइनेंस कंपनी ने तय किया कि उसे जो राशि कंपनी देगी, उसे वह आईआईएफएल में जमा करवाकर वहां से अपना सोना लेकर आईसीआईसीआई में जमा करवा देगा और वहां से जो राशि मिलेगी वह सिंपल पे कंपनी को मिलेगी. सुनील को लोन के लिए उस अवधि का ब्याज देना होगा. 23 जनवरी को कंपनी ने सुनील के बैंक खाते में 33 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

रुपए लेने के बाद गायब :23 जनवरी को उसके खाते में 33 लाख रुपए जमा होने के बाद सुनील ने कंपनी के फोन उठाने बंद कर दिए और गायब हो गया. कंपनी के प्रतिनिधियों ने उसके दिए चैक से पता किया तो खाते में राशि ही नहीं थी. कुछ दिनों तक प्रयास के बाद 31 जनवरी को उसके खिलाफ प्रतापनगर सदर थाने मे मामला दर्ज करवाया. शिकायत के बाद पुलिस ने सुनील की लोकेशन, कॉल डिटेल के आधार पर उसका पीछा शुरू किया और सोमवार को पुलिस ने उसे शिकारगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details