बिहार

bihar

गंडक में स्नान कर रहे दो बच्चे गहरे पानी में चले गये, बचाने के क्रम में दो अन्य बच्चे भी डूब गये, सभी लापता - children drowned in motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 11:04 PM IST

Four children drowned in Gandak गोविंदगंज थाना क्षेत्र में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज सीओ और गोविंदगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन लापता बच्चों का पता नहीं चल सका. पढ़ें, विस्तार से.

गंडक मे बच्चे डूबे.
गंडक मे बच्चे डूबे. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज अंचलाधिकारी और गोविंदगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू की. लापता बच्चों का पता नहीं चल सका. अंधेरा हो जाने के कारण बच्चों की तलाश रोक दी गई.

गोविंदगंज की है घटनाः घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के पास गंडक नदी में घटी है. लापता बच्चे अपनी रिश्तेदारी में गोविंदगंज के सरेया गांव आए थे. मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगंज के सरैया गांव के रहने वाले अमावस सहनी के यहां उनके रिश्तेदार अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. जिसमें यूपी के कुशीनगर के रहने वाले रामकिशोर सहनी और पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के सेनुवरिया के रहने वाले मोहन सहनी का परिवार भी आया था.

नहाने के दौरान हुआ हादसाः सोमवार की शाम में अमावस सहनी की 19 वर्षीया बेटी शिबू कुमारी के साथ मोहन सहनी का 17 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार और रामकिशोर सहनी की नौ वर्षीया पुत्री आशा कुमारी एवं सात वर्षीय शिवम कुमार नदी की ओर पड़ने वाले खेतों में घूमने गए थे. घूमने के बाद सभी बच्चे नदी के किनारे पहुंचे. जहां आशा कुमारी और शिवम कुमार गंडक नदी में स्नान करने गए. नदी में पानी का बहाव तेज था. गहरे पानी मे दोनों बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए आशा कुमारी और मुरारी नदी में गये लेकिन वे दोनों भी डूब गए.

मंगलवार को फिर होगी तलाशः आस पास के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने चारों लापता बच्चों की तलाश शुरु की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. अरेराज सीओ और गोविंदगंज पुलिस के साथ स्थानीय मुखिया भी मौके पर पहुंचे. अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान बंद करने की बात ग्रामीणों को कही. मंगलवार सुबह से तलाशी अभियान शुरु की जाएगी. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

"गंडक नदी में पानी का बहाव तेज है. चारों बच्चे नदी की ओर गए थे, जिसमें से दो बच्चे स्नान करने के दौरान डूबने लगे तो अन्य दो बच्चे उन्हें बचाने में डूब गए. अंधेरा होने के कारण लापता चारों बच्चों का तलाशी अभियान रोक दिया गया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. कल सुबह से फिर राहत और बचाव कार्य शुरु किया जाएगा."- अरुण कुमार, अरेराज एसडीओ

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

इसे भी पढ़ेंःMotihari News : मोतिहारी में दो स्कूली बच्चे नहाने के दौरान नदी में डूबे, कल फिर होगी तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details