राजस्थान

rajasthan

कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी चार कारों में लगी आग, दो पूरी तरह जलकर खाक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 10:44 AM IST

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक साथ चार कारों में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना आज तड़के की है. जिसमें एक के बाद एक चार कार में आग फैल गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी.

आग का तांडव
आग का तांडव

चार कारों में लगी आग

कोटा.शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक साथ चार कारों में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. आग एक के बाद एक चार कारों में फैल गई. आग इतनी भीषण थी कि गाड़ियों में विस्फोट भी होने की संभावना थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगर आग को समय से नहीं बुझाया जाता तो आसपास खड़ी कई अन्य कारों और वाहनों को भी अपनी जद में ले लेती.

नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि 3:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए बालिका रोड स्थित कृष्णा पैराडाइस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी कारों में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत सब्जी मंडी फायर स्टेशन से दमकल को मौके पर भेज दिया गया था. दमकल ने 3:45 पर आग बुझाने का काम शुरू किया. मौके पर दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी भेजा गया. दमकल कर्मी जब मौके पर पहुंचे थे, तब चारों कार जल रही थी. जिनमें दो पूरी तरह से भीषण आग की चपेट में थी, जबकि दो कारों में आग थोड़ी कम लगी थी. चारों कारों की आग पर दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में काबू पाया गया है. इस घटना में दो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

पढ़ें: खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आग शॉर्ट सर्किट या ओवर हीटिंग की वजह से ही लगना सामने आ रहा है. यह चारों कार आस-पास ही खड़ी हुई थी. ऐसे में पहले एक कार में आग लगी थी।.इसके बाद पास में खड़ी हुई अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details