रांची: जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और अफसर अली की सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त हो गई है. इसके बाद ईडी की टीम ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने फिर से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ईडी की टीम ने चारों आरोपियों से की थी लंबी पूछताछ
मालूम हो कि जेएमएम नेता अंतू तिर्की, विपिन सिंह, इरशाद और प्रियरंजन सहाय को हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया. चारों आरोपियों से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इससे पहले सेना की जमीन से जुड़े मामले में अफसर अली से गहन पूछताछ की गई थी. जिसमें अंतू तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद अख्तर का नाम सामने आया था. झामुमो नेता अंतू तिर्की समेत चार अन्य लोगों का केस में नाम आने के बाद ईडी ने चारों को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की थी.
अफसर अली से पूछताछ में इन चारों आरोपियों का आया था नाम
बता दें कि हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में जब अफसर अली को प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर ईडी की टीम ने पूछताछ की तो अफसर अली ने ही प्रियरंजन सहाय, इरशाद, विपिन सिंह और जेएमएम नेता अंतू तिर्की का नाम लिया था.