राजस्थान

rajasthan

शोरूम के बाहर बाइक की डिग्गी से 5 लाख चोरी का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार - Theft of 5 Lakhs in behror

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:44 PM IST

5 lakh Theft from bike side box, बहरोड में शोरूम के बाहर बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 3,23,000 रुपए भी बरामद किए हैं.

Theft of 5 Lakhs in behror
Theft of 5 Lakhs in behror

5 लाख चोरी का मामला

बहरोड.जिला पुलिस ने दंपती से 5 लाख की चोरी के मामले में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी अंतरराज्यीय कड़िया सांसी गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3,23,000 रुपए और 2 बाइक भी जब्त किए हैं.

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम : नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि परिवादी सरोज देवी निवासी सौरवा बहरोड ने सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को वह अपने पति के साथ बहरोड कस्बे में बैंक से रुपए निकालकर जूते खरीदने के लिए शोरूम में गए थे. बाइक शोरूम के बाहर खड़ी कर अंदर जूते खरीदने गए तो पीछे से चोरों ने डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए चुरा लिए. कुछ देर बाद शोरूम से बाहर आकर देखा तो बाइक की डिग्गी खुली मिली. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी बहरोड पुलिस को दी. बहरोड थाना प्रभारी महेश तिवारी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें. जूते के शोरूम में घुसे दंपती, पीछे से बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी

पहले करते रेकी फिर देते वारदात को अंजाम : उन्होंने बताया कि आरोपी गैंग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और कुख्यात गैंग कड़िया सांसी के सदस्य हैं. आरोपी वारदात से पहले रेकी करते और उसके बाद बैंक के अंदर जाकर खड़े हो जाते हैं, जो व्यक्ति सबसे ज्यादा रुपए निकाल कर ले जाता है उसका पीछा करते और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते. दो-तीन महीने बाद फिर वो वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते हैं. इस बार भी आरोपी वारदात को अंजाम देखकर गुरुग्राम की ओर निकल गए थे. पुलिस ने बहरोड से आरोपियों का पीछा किया. गुरुग्राम में धर्मशाला और पीजी चेक किए तो आरोपी और उसका साथी अमन पुत्र कृष्ण शास्त्री निवासी मध्य प्रदेश को पकड़ा गया.

इन्हें किया गिरफ्तार : आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी गैंग में और भी सदस्य हैं. इनमें राजेश और विक्की भी शामिल थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी ऋषि पुत्र अनूप सिंह निवासी कड़िया सांसी (मध्य प्रदेश), अमन पुत्र कृष्ण प्रसाद उर्फ भंडारी निवासी (मध्य प्रदेश), विक्की पुत्र विक्रम निवासी सांची कड़िया (मध्य प्रदेश), राजेश पुत्र मनोहर लाल सांसी निवासी कड़िया सांसी (मध्य प्रदेश) को आज गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने मौके से 3,23,000 रुपए भी बरामद किए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details