बिहार

bihar

लवली आनंद बेटे अंशुमन संग JDU में हुईं शामिल, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 8:46 PM IST

Lok Sabha Election 2024: बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद अपने बेटे अंशुमन आनंद और समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में सोमवार को शामिल हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Lovely Anand joins JDU
Lovely Anand joins JDU

लवली आनंद जेडीयू में शामिल

पटना:बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. लवली आनंद आज अपने बेटे अंशुमन आनंद और समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री बिजेंद्र यादव मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री अशोक चौधरी मंत्री लेसी सिंह की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता दी गई.

लवली आनंद JDU में हुईं शामिल: लवली आनंद के साथ उनका बेटा अंशुमन आनंद भी आज जेडीयू मे शामिल हो गया. लवली आनंद का स्वागत करते हुए ललन सिंह ने कहा की समता पार्टी के समय से लवली आनंद हम लोगों के साथ थी बीच में रास्ता भटक गई थी, लेकिन जो रास्ता भटक गए थे. उन सबको हम लोग ला रहे हैं और हमारे नेता नीतीश कुमार के कामों में विश्वास करके फिर से जदयू की सदस्यता ली है.

"लवली आनंद हम लोगों के साथ थी बीच में रास्ता भटक गई थी, लेकिन जो रास्ता भटक गए थे. उन सबको हम लोग ला रहे हैं."-ललन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

'अब अपने घर में आ गए हैं': लवली आनंद ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार से वहां राजद में अपमानित किया गया. हम लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि नीतीश कुमार के साथ जाना है. भाड़े के घर में जैसे लग रहा था रह रहे थे. अब अपने घर में आ गए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे. लंबे समय से लवली आनंद के जदयू में शामिल होने की चर्चा हो रही थी और आज NDA में सीट शेयरिंग की भी घोषणा हो गई है.

"राजद में अपमानित महसूस कर रही थी. राजद भाड़े के घर जैसा लग रहा था. अब अपने घर में आ गए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे."- लवली आनंद, पूर्व सांसद

शिवहर से मिल सकता है टिकट: बिहार में सियासी हलचल है कि लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उन्हें शिवहर से टिकट मिल सकता है. लवली के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं लेकिन जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद विश्वासमत के दौरान वह जेडीयू के पाले में चले गए थे. बता दें कि लवली आनंद राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं. उनके पति भी सांसद रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया लोकसभा चुनाव में बनेगा प्रचार का बड़ा हथियार, मोदी, नीतीश को टक्कर देंगे तेजस्वी

Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

'प्रधानमंत्री बताएं बिहार में अब किसका राज है?' तेजस्वी यादव का 'जंगलराज' को लेकर नरेंद्र मोदी पर वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details