उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व विधायक मीता गौतम कांग्रेस में शामिल, पीएल पूनिया को विधानसभा चुनाव में दी थी शिरकत - Mita Gautam joins Congress

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 1:26 PM IST

पूर्व विधायक मीता गौतम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. साल 2007 में उन्होंने फतेहपुर विधानसभा बाराबंकी में चुनाव के दौरान पीएल पूनिया को हराया था. इस बार वह कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया को हर हाल में जीतने का समर्थन करने की बात कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की बाराबंकी (सुरक्षित) लोकसभा सीट के तहत आने वाली फतेहपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रही मीता गौतम ने शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. मीता गौतम ने बाराबंकी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया को हर हाल में जीतने का समर्थन करने की बात कही है. 2007 के फतेहपुर विधानसभा सीट पर मीता गौतम ने बसपा उम्मीदवार के तौर पर पीएल पुनिया को चुनाव में शिरकत दी थी और पहली बार विधायक बनी थी. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, कि मीता गौतम के कांग्रेस में आने से बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने की संभावना और भी प्रबल हो गई है. उनके जॉइनिंग के समय पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दिनेश सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े-राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने, रायबरेली जाने की क्या है वजह, किस रणनीति पर कांग्रेस काम कर रही - Rahul Gandhi

2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से पहली बार बनी थी विधायक:मीता गौतम ने साल 1996 में बसपा ज्वाइन किया था. 1996 में लखनऊ के मेयर चुनाव के दौरान प्रत्याशी दाऊजी गुप्ता के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर संगठन का काम किया था. साल 2002 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर फतेहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और लगभग 16465 वोट प्राप्त किये. इसके बाद 2007 में हुए चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर दोबारा से इसी सीट से चुनाव लड़ा. लगभग 34430 वोट प्राप्त कर उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पीएल पुनिया को हरा दिया था.

2007 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह 2010 से 2012 तक बाल विकास पुष्टाहार विभाग में उन्होंने अध्यक्ष पद के तौर पर भी कार्य किया. फिर, 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फतेहपुर से चुनाव लड़ा और लगभग 56246 वोट प्राप्त किया. फिर, 2017 में जैदपुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और लगभग 48400 वोट प्राप्त किया. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर ही कुर्सी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और लगभग 35472 वोट हासिल किए थे.

यह भी पढ़े-गर्मी में नहाने गए विधायक को बिना पानी के मिला स्वीमिंग पूल, गुस्साकर बॉथटब लेकर सत्याग्रह पर बैठ गए - Kanpur Swimming Pool

ABOUT THE AUTHOR

...view details