हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सिरमौर में स्कूल के पास जंगल में लगी आग, बाल-बाल बचे चंडीगढ़ से आए 85 स्टूडेंट्स, प्रशासन ने सुरक्षित निकाला - Sirmaur Forest fire

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:52 PM IST

Forest Fire Near School In Sirmaur: सिरमौर जिले के बागथन गांव में जंगल में आग लग गई. जहां ये आग लगी वहां एक निजी स्कूल था. जिसमें चंडीगढ़ से आए करीब 85 छात्र मौजूद थे. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बागथन गांव में एक निजी स्कूल के साथ लगते जंगल में अचानक आग भड़क गई. जंगल की आग को स्कूल की तरफ आता देख चंडीगढ़ से आए करीब 85 बच्चे दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, वन और अग्निशमन विभाग हरकत में आया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

सिरमौर में स्कूल के पास जंगल में लगी आग (Etv Bharat)

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ से एक अभिभावक ने जिला प्रशासन को सूचना भेजी कि नाहन वन सर्किल क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. इसके चलते रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने वाले चंडीगढ़ के 85 छात्र बागथन गांव के प्लेनम स्कूल में फंस गए हैं. छात्र दहशत में हैं और उन्हें निकालने की जरूरत है. सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा, एसपी रमन कुमार मीणा और वन अरण्यपाल बसंत किरण बाबू हरकत में आए और उस सटीक स्थान का पता लगाया, जहां यह आग लगी थी.

इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती आग पर काबू पाना और जिला सिरमौर में रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से आए करीब 85 बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित बचाना था. कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए और स्कूल में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

डीसी, एसपी पूरी घटना पर नजर रखे हुए थे. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें:दाढ़ी-मूंछ रखने पर 80 कामगारों को कंपनी ने बाहर निकाला, मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन, सोलन DC ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details