राजस्थान

rajasthan

अवैध मादक पदार्थ के साथ विदेशी युवक-युवती गिरफ्तार, 5 लाख की एमडीएमए जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 8:47 PM IST

उदयपुर पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते विदेशी युवक और युवती को पकड़ा है. दोनों के पास से 5 लाख रुपए की एमडीएमए बरामद की गई है.

Foreigner Youth and girl arrested
Foreigner Youth and girl arrested

उदयपुर.गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते एक विदेशी युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की एमडीएमए बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक नाइजीरिया और युवती केन्या की है.

पुलिस को देखर भागने लगे थे : आईपीएस प्रशिक्षु निश्चय प्रसाद, थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक विदेशी युवक और युवती अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन कर ले जा रहे हैं. इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई. इस दौरान दक्षिण विस्तार योजना रोड की तरफ से एक स्कूटी पर एक विदेशी युवक और विदेशी युवती आए, जिन्होंने पुलिस जाप्ता देखकर स्कूटी वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जोसफ टोबेचुकाउ ओजी बोलू पुत्र एजिएकिल ओजीबोलू निवासी नाइजीरिया और युवती ने अपना नाम लिलीयन न्यायसिरी पुत्री मोरिस सामवेल निवासी केन्या बताया.

इसे भी पढ़ें : गला दबाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश, गैंग का सरगना 'स्विच ऑफ' गिरफ्तार

5 लाख का एमडीएमए बरामद :पुलिस के अनुसार तलाशी में युवक के पास से 21 ग्राम और युवती के पास 11 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई. इस एमडीएमए की बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए है. युवक और युवती अगस्त 2023 से बिना किसी सूचना उदयपुर में रह रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मादक पदार्थ एमडीएमए कहां से लाए हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details