राजस्थान

rajasthan

प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव, फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, हल्की बारिश की संभावना - Fluctuation in temperature

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 2:02 PM IST

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ जगह पर तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, तो कुछ जगह पर मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. आगामी 28 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

Fluctuation in temperature of rajasthan
प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव

जयपुर. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में प्रभावी हो सकता है. इसके प्रभाव से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 28 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश से साथी कुछ जगह पर ओले गिरने की भी संभावना है. 28 मार्च को अलवर, भरतपुर और झुंझुनू में बारिश का यह को अलर्ट जारी किया गया है. कुछ भागों में बादल छाए रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

पढ़ें: मार्च के आखिरी हफ्ते में चढ़ेगा पारा, 40 डिग्री को पार करेगा तापमान

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.5 डिग्री, जयपुर में 35.7 डिग्री, पिलानी में 36.7 डिग्री, सीकर में 34 डिग्री, कोटा में 36.4 डिग्री, बूंदी में 36 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.8 डिग्री, डबोक में 35.5 डिग्री, बाड़मेर में 38.9 डिग्री, पाली में 37 डिग्री, जैसलमेर में 37.4 डिग्री, जोधपुर में 37.8 डिग्री और फलौदी में 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार बीकानेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा जालौर में 39 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:साल 1970 से होली के दौरान क्यों बढ़ जाता है तापमान? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

न्यूनतम तापमान:प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 19 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 18 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 17.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 20.6 डिग्री सेल्सियस और बूंदी में 18 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में 19.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 22.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 16.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 22.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 26.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 24 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 19.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 20.1 डिग्री सेल्सियस और धौलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के नागौर में 18 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17 डिग्री सेल्सियस, बारां में 16.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 15.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर 19.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 16 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रात के समय भी कूलर पंखे चलना शुरू हो गए है. लोग गर्मी से बचाव के लिए जूस और ठंडे पेयजल पदार्थो का सहारा लेने लगे हैं. दिन में तेज धूप से पसीने छूटने लगे हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details