दिल्ली

delhi

दिल्ली में नामांकन का आज पहला दिन, ईस्ट दिल्ली में लिए गए 16 नामांकन पत्र - First Day Of Nomination in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 2:50 PM IST

First Day Of Nomination in Delhi: दिल्ली में नामांकन भरने का आज पहला दिन है. 6 मई नामांकन भरने की आखिरी तारीख हैं. सभी उम्मीदवार ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरीके से नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं.

दिल्ली में नामांकन
दिल्ली में नामांकन

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अधिसूचना सुबह जारी कर दी गई. इसी के अंतर्गत पूर्वी जिले में अभी तक 16 नामांकन पत्र लिए गये हैं. नामांकन पत्र लेने वालों में पांच निर्दलीय, एक बसपा प्रत्याशी और 10 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं लिया है. नामांकन पत्र निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.

पूर्वी जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला अधिकारी) अमोल श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. पूर्वी जिले में भी सुबह हमने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. सुबह 11:00 से दोपहर 3 बजे तक कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए आ सकता है. इस समय सीमा में उसका नामांकन लिया जाएगा.

नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 11:00 से शुरू हो चुकी है 6 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कर सकेंगे प्रत्याशी सुबह 11:00 से 3:00 के बीच नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से किया जा सकेगा.

दिल्ली में नामांकन का पहला दिन

6 मई है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

एक प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावकों को नामांकन दाखिल करने के लिए अंदर आने की अनुमति है. इनके अतिरिक्त और किसी भी समर्थक को अंदर नामांकन कक्ष में आने की अनुमति नहीं है. 6 मई नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. उसके बाद 7 और 8 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र में कोई कमी पाए जाने पर प्रत्याशी को उसे सुधारने एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी जिसमें वो उस कमी को पूरा कर सकते हैं. 9 मई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जबकि 25 मई को मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी. इसके बाद 6 जून तक चुनाव संबंध सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

दिल्ली में नामांकन का पहला दिन

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशियों को तीन वाहन लाने की अनुमति होगी. नामांकन का पहला दिन होने के चलते जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था और भीड़ भाड़ को काबू में रखा जा सके. जिलाधिकारी दफ्तर में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और उससे अंदर जाने का कारण पूछा जा रहा है. बिना कारण या किसी के साथ आने वाले व्यक्ति को बाहर ही रोका जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए इन प्रत्याशियों ने लिये नामांकन पत्र

  1. राजेंद्र कुमार पाल, बहुजन समाज पार्टी
  2. नरेंद्र राजपूत, जिंदाबाद क्रांति पार्टी
  3. गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय किसान पार्टी
  4. अनिल कुमार, नेशनल यूथ पार्टी
  5. संजय, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी
  6. भूषण कुमार, नवरंग कांग्रेस
  7. राहुल कुमार, राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी
  8. जय राम लाल, राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी
  9. अभिषेक कुमार, भारतीय मानववादी पार्टी
  10. ज्ञानेंद्र स्वतंत्र, जनता राष्ट्र पार्टी
  11. मनोज कुमार गुप्ता, निर्दलीय
  12. मोहम्मद नसीर, निर्दलीय
  13. मोहम्मद इरफान, निर्दलीय
  14. फहीम अहमद निर्दलीय
  15. मोहम्मद नसीर निर्दलीय

एक मई को नामांकन करेंगे बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्राःभारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा का एक मई को नामांकन करने का कार्यक्रम तय हो गया है. मल्होत्रा के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर भी शामिल होंगी. भाजपा शाहदरा के जिला प्रवक्ता भारत गौड़ ने बताया कि नामांकन जुलूस प्रियदर्शनी एन्क्लेव के पास लवली पब्लिक स्कूल से शुरू होगा और जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा. उसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होगी. वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप कुमार का नामांकन का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

Last Updated : Apr 29, 2024, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details