राजस्थान

rajasthan

होटल में आग लगने से मचा हड़कंप, 12 होटलकर्मी आग में फंसे, दम घुटने से एक बेहोश - fire in hotel in jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 2:29 PM IST

जयपुर के आमेर में बुधवार रात को होटल में आग लगने से 12 कर्मचारी उसमें फंस गए, जिन्हें पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला. पुलिस ने दमकल की सहायता से दो घंटे में आग पर काबू पाया.

Fire in the hotel created panic, 12 hotel workers trapped in the fire in jaipur
होटल में आग लगने से मचा हड़कंप, 12 होटलकर्मी आग में फंसे, दम घुटने से एक कर्मी बेहोश

जयपुर.राजधानी के आमेर में स्थित एक होटल में बुधवार रात को आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग होटल की बेसमेंट के लॉन्ड्री में लगी थी, जहां 12 होटल कर्मी फंस गए. पुलिस प्रशासन की तत्परता और सजगता से होटलकर्मियों को बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने से एक होटल कर्मी बेहोश हो गया. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आमेर के कूकस में बुधवार रात शिव विलास होटल की लॉन्ड्री में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. होटल की लॉन्ड्री में फायर सिस्टम नहीं होने की वजह से आग ज्यादा फैल गई. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक के बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बेसमेंट की लॉन्ड्री में होटल के करीब एक दर्जन कर्मचारी फंस गए. दम घुटने की वजह से एक कर्मचारी बेहोश हो गया. कमरों में ठहरे हुए पर्यटक भी दौड़कर बाहर मैदान में आ गए.आमेर थाना पुलिस ने लॉन्ड्री में फंसे होटल कर्मियों को बाहर निकाला.

देखें:ढाणी में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटा, सामान जलकर हुआ राख

पुलिस ने बचाई जान: आमेर थाना पुलिस कर्मियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर होटल कर्मियों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि होटल की लॉन्ड्री में फायर सिस्टम नहीं था, जिसकी वजह से आग ज्यादा फैल गई. होटल के लॉन्ड्री में एग्जॉस्ट भी नहीं था. होटल मैनेजमेंट की ओर से होटल की लाइट को भी ऑफ कर दिया गया.आमेर थाना पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

मीडिया कर्मियों के साथ की अभद्रता :आग लगने से बेसमेंट में चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. घायल होटलकर्मी सूरज को बाहर निकालकर उपचार करवाया गया. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मी के साथ होटल मैनेजर और उसके साथ अन्य लोगों ने मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए धक्का- मुक्की की और मोबाइल छीनकर घटना के फोटो वीडियो डिलीट कर दिए. आमेर थाने के एसआई बने सिंह ने बताया कि पीड़ित मीडिया कर्मी प्रवीण शर्मा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच एसआई जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details