बिहार

bihar

बिना बताये गेहूं काटने चली गयी पत्नी, नाराज पति ने घर में लगाई आग, पड़ोसियों के भी पांच घर जले - Five houses burnt in Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:10 PM IST

Fire in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां दूसरे के खेत में गेहूं की काटने गई पत्नी से नाराज पति ने पहले पीटा फिर घर में आग लगा दी. जिससे पांच घर जल गये. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पीटा और थ्रेसर में बांध दिया. मामला बंदरा प्रखंड के हत्था थाना क्षेत्र के मुन्नी गांव का है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के गेंहू काटने से नाराज पति ने खुद के घर में आग लगा दी. तेज हवाओं के आग की लपटें भड़कने लगी. धीरे-धीरे आग पड़ोसियों के 5 घर तक पहुंच गई.आग की तेज लपटे निकलने पर ग्रामीण के बीच भगदड़ मच गई. मामला बंदरा प्रखंड के हत्था थाना क्षेत्र के मुन्नी गांव का है. जहां एक किसान के खेत में पत्नी के गेहूं काटने से नाराज पति ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई की फिर घर में आग लगा दी.

मुजफ्फरपुर में आग से पांच घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर में पांच घर जलकर राख:जो भी इस खबर को सुन रहा है हैरानी जता रहा है. कोई भला अपने घर में आग कैसे लगा सकता है. इस घटना से पांच घरों में आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया गया की पत्नी की पिटाई करने पर कुछ ग्रामीणों ने पति की भी पिटाई की. इससे वह काफी नाराज हो गया. इसके बाद पत्नी से बहस हो गई. इसके बाद पति ने घर में आग लगा दी. धीरे-धीरे आग पड़ोसियों के 5 घर तक पहुंच गई. इसमें एक-एक कर पांचों घर पूरी तरह जल गए.

आक्रोशित लोगों ने थ्रेशर में युवक को बांधा

सिलेंडर फटने से आग हुई भयावह: आग उस समय और तेज हो गई जब दो सिलेंडर विस्फोट हो गया. जिससे आग की लपटे दूसरे घरों की तरफ बढ़ने लगी. अगलगी में कई बकड़ियां भी जिंदा जल गई. तकरीबन 10 लाख से ज्यादा की सम्पत्तियों के जलने का अनुमान है. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को दिया। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

कड़ी धूप में थ्रेसर से बांधकर पिटाई:इधर घटना से नाराज लोगों ने आरोपी नरेश सहनी को सरेआम कड़ी धूप के बीच थ्रेसर से बांध दिया. इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई. नाराज लोगों का कहना था कि नरेश सहनी अक्सर पी-खाकर टोला एवं गांव में उपद्रव मचाता है. अपनी पत्नी की भी पिटाई करता है. देर रात उसने अपनी पत्नी की लकड़ी के बोटे से बेरहमी से पिटाई कर दी थी. अगले दिन उसने अपने घर में ही आग लगा दी.

धू-धूकर जलता घर

"एक ग्रामीण के द्वारा घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली थी. इसमें पांच घर जलकर नष्ट हो गए हैं. आरोपी को हत्था थाने के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उसे थाने ले गयी. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है." -अंकुर राय, बन्दरा सीओ

सीओ ने युवक को मुक्त कराया:घटना की जानकारी मिलते ही बन्दरा सीओ अंकुर राय मौके पर पहुंचे और नरेश को मुक्त कराया और हत्था थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बंधक बनाए गए नरेश सहनी का कहना था कि उसकी पत्नी उसकी मर्जी के विरुद्ध एक ग्रामीण के खेत में मजदूरी करने गई थी जिसक लेकर विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें

Fire In Bihar: मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 3 लोगों की मौत, कई घर चपेट में आए

Fire In Muzaffarpur: SSP कार्यालय में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात और रिकॉर्ड जलकर राख

Fire in Muzaffarpur: तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग, एक शख्स की झुलसकर मौत

Fire In Bihar: मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग से झुलसकर 3 लोगों की मौत, कई घर जलकर राख

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details