दिल्ली

delhi

आजादपुर सब्जी मंडी में शेड विवाद पर चली गोली, दहशत में व्यापारी - Fire in Azadpur Mandi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 7:18 AM IST

Fire in Azadpur Mandi: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में गोली चलने से सनसनी मच गई है. मामला शेड को लेकर विवाद का था जिसमें आढ़ती के बेटे ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसे कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं.

आजादपुर सब्जी मंडी
आजादपुर सब्जी मंडी

नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी इस वक्त बढ़ते क्राइम के लिए मशहूर हो चुकी है. पहले भी कई घटनाएं सब्जी मंडी के भीतर हुई जिनसे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे वहीं अब मंडी में गोली चलने से चारों तरफ दहशत का माहौल है. मामूली से विवाद पर आढ़ती के बेटे ने सब लोगों के बीच फायर कर दिया जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ये गोली आढ़ती के बेटे ने चलाई. शेड की जगह छीनने को लेकर आढ़तियों के बीच विवाद हो गया था, इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि 16 नंबर शेड पर आढ़ती के बेटे ने गोली चला दी. गनीमत ये रही कि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी. लेकिन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और फायरिंग के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से आस पास के आढ़ती डरे हुए हैं. क्योंकि मंडी में ऐसे कोई भी हथियार लेकर आ सकता है तो ये सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है.

इससे पहले भी आजादपुर मंडी के अंदर कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है और अब यहां पर काम करने वाले व्यापारी और आढ़ती खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बंगाल से किडनैप की गईं दो लड़कियां दिल्ली में मिलीं, 2 आरोपी गिरफ्तार

राहत की बात ये रही कि गोली किसी शख्स को नहीं लगी, बाल बाल सभी लोग बच गए. महिंद्रा पार्क थाना ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू की. जिस लड़के ने गोली चलाई थी उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने की ड्राई डे की घोषणा, इन तारीखों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details