उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में बस बनी आग का गोला, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण, जांच जारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 3:19 PM IST

Bus caught fire due to short circuit देहरादून के रायपुर इलाके में खड़ी बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग से पूरी बस जलकर राख हो गई.

DEHRAUN
देहरादून

देहरादूनःउत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत रांझावाला रायपुर के पास खड़ी बस में देर रात अचानक आग लग गई. बस में लगी आग ने कुछ ही समय में भयावह रूप ले लिया और बस आग का गोला बन गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

वाहन स्वामी मनोज कुमार निवासी रांझावाला रायपुर ने बताया कि उसकी दुर्गा ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स एजेंसी है. वह बस को बुकिंग पर चलाता है. सोमवार रात भी प्रतिदिन की तरह बस को रांझावाला रायपुर पर खड़ा करके अपने घर चला गया. लेकिन देर रात बस में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बस का गोला बन गई. बस में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में थाना रायपुर को सूचना दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर बस में लगी आग पर काबू पाया.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि बस में आग लगने से किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पर प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, सिरफिरा युवक मौके से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details