उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में MBBS छात्रा ने 'ED' पर लगाए उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज, राजभवन ने भी लिया संज्ञान - FIR against ED of Medical College

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 9:58 PM IST

उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के ईडी पर एफआईआर दर्ज किया गया है. एमबीबीएस की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस मामले में राजभवन ने भी संज्ञान लेते हुए CSJM यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति को दिए जांच के आदेश.

Etv Bharat
Etv Bharat

MBBS छात्रा ने 'ED' पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव: उन्नाव का सरस्वती मेडिकल कॉलेज विवादों में घिर गया है. कॉलेज के MBBS थर्ड ईयर के 16 स्टूडेंट ने इंटर्नल एग्जाम में 'सुविधा शुल्क' राशि न देने पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर नंबर रोक देने का आरोप लगाया है. वहीं MBBS थर्ड ईयर की एक छात्रा ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर इंटर्नल एग्जाम में फेल करने के साथ ही उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की.

छात्रा की शिकायत पर राजभवन ने संज्ञान लेते हुए CSJM यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति को जांच के आदेश दिए. कुलपति की जांच में पीड़ित छात्रा सहित 16 स्टूडेंट पास पाए गए. साथ ही उनको 85 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. कुलपति ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौरभ कंवर को सस्पेंड करते हुए 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की है. इसके साथ ही जांच चलने तक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कॉलेज में इंट्री पर भी रोक लगा दी है.

वहीं MBBS छात्रा की शिकायत पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौरभ कंवर पर सोहरामऊ कोतवाली में कई धाराओं में FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छात्राओं ने कालेज प्रबंधन की ओर से जांच में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के समर्थन में बयान देने के लिए दबाव बनाने के आरोप भी लगाए हैं. इसको लेकर कॉलेज में स्टूडेंट ने जमकर नारेबाजी भी की है.

एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने बताया कि, एक छात्रा की शिकायत पर 16 मार्च को सोहरामऊ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

प्रिंसीपल डॉ. आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर FIR दर्ज हुई है. कॉलेज चेयरमैन और कानपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के आदेश पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. FIR की जांच पुलिस कर रही है. हमारे तरफ से एक कमेटी गठित की गई है, वह जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देगी और हम इसे हाई अथॉरिटी को भेजेंगे.


यह भी पढ़ें :कभी भी फट सकती है लखनऊ की दो किमी की सड़क, हजारों की जिंदगी से हो रहा खेल

Last Updated :Mar 22, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details