झारखंड

jharkhand

नगड़ी बवाल मामलाः 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर, पुलिस हिरासत में 25 लोग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 10:47 PM IST

FIR lodged in case of ruckus over idol immersion in Nagdi. रांची के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव पर हंगामा के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 20 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

FIR lodged in case of ruckus over stone pelting during idol immersion in Nagdi of Ranchi
रांची के नगड़ी में विसर्जन के दौरान पथराव पर हंगामा के मामले में प्राथमिकी दर्ज

रांचीः जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक तनाव मामले में 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. रांची के नगड़ी सीओ के बयान पर दर्ज एफआईआर में दोनों पक्षों के लोगों को आरोपी बनाया गया है.

क्या है एफआईआर मेंः

इस एफआईआर में अभियुक्तों पर उपद्रव, पथराव, तोड़फोड़ और धार्मिक विद्वेश फैलाने का आरोप लगाया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम सभी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिलान किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. पुलिस की टीम अन्य उपद्रवियों की खोजबीन शुरू कर दी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

नारेबाजी के दौरान हुआ विवाद, फिर पथरावः

सीओ की ओर से नगड़ी थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार शाम रांची-गुमला एनएच 23 मुख्य मार्ग पर सरस्वती पूजा विसर्जन शोभा यात्रा केसरी मोहल्ले से होते हुए नया तालाब की ओर जा रही थी. जुलूस में शामिल लगभग सभी प्रतिमा धार्मिक स्थल को पार कर गई थी. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी करने लगे. जिससे मौजूद एक पक्ष के लोगों ने धार्मिक स्थल से नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इससे जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए और वे भी धार्मिक स्थल पर पथराव करने लगे, जिससे विवाद बढ़ गया. हालांकि मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास भी किया. मगर उग्र लोगों ने किसी की नहीं सुनी, यहां तक की उस दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया.

फायरिंग भी की गईः एफआईआर में यह भी बताया गया है कि उपद्रव के दौरान भीड़ पर पांच से छह राउंड फायरिंग की गई. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त फोर्स आने के बाद बल पूर्वक कार्रवाई की गयी. जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सका. इस घटना में सिपाही अरूण कुमार अकेला भी घायल हो गए.

इन्हें बनाया गया प्राथमिकी अभियुक्तः नामजद अभियुक्तों में अमीन अंसारी, वसीम अंसारी, इबरार अंसारी, फैसल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जकरूल्ला अंसारी, इमरान अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, अलीम अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, वकील अंसारी, मोहसीन अंसारी, युसूफ अंसारी, राम करण महतो, बालकरण के दो भतीजे (कोयल रेस्त्रां), रिकि भगत, संतोष नायक, टुनुवा के नाम शामिल हैं.

16 बाइक-स्कूटी को पुलिस ने किया जब्तः

पुलिस की टीम ने घटनास्थल से 16 बाइक व स्कूटी को जब्त किया है. इसमें वैसे बाइक और स्कूटी भी शामिल हैं, जिसे उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस इन सभी को जब्त कर वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

शनिवार को बंद रहा नगड़ी, पुलिस छावनी में तब्दील रहा इलाकाः

नगड़ी में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शनिवार सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस की टीम पूरे इलाके में गश्त लगाती रही. धार्मिक स्थल के अलावा गली-मोहल्ले में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. शनिवार की शाम एडीएम, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने नगड़ी इलाके में फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही कहा कि अगर कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डर के साये में बीती लोगों की रातः

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर स्थित केसरी मोहल्ला नगड़ी के रहने वाले मदन साव के मकान पर भी उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. मदन साव बताते हैं कि वे लोग रात का खाना खा रहे थे, इसी दौरान पथराव उनके घर पर शुरू हो गया. इससे उनका एस्बेस्टस टूट गया. वे लोग पलंग के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी. इधर, उपद्रवी और पुलिस धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की, पंखा और शीशा भी तोड़ दिये.

इसे भी पढे़ं- रांची में मूर्ति विसर्जन पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, डीसी और एसएसपी ने संभाला मोर्चा, धारा 144 लागू

इसे भी पढ़े- धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details