राजस्थान

rajasthan

जेएलएन में मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:24 PM IST

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच में मारपीट हुई है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अस्पताल अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है.

Resident doctor assaulted in Ajmer
Resident doctor assaulted in Ajmer

मरीज के परिजन और चिकित्सक के बीच मारपीट

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मारपीट करने वाले परिजनों के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता को शिकायत दी है. मरीज के परिजनों ने भी चिकित्सक पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है.

अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रेम कंवर नाम की एक महिला आईसीयू में भर्ती थी. सांस की बीमारी के कारण उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर थी. सीपीआर देने के बाद मरीज की सांसे लौटी थी. ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अतुल राउंड पर थे और वे मरीज के पास चेकअप के लिए गए थे. इस बीच मरीज के परिजनों की डॉ. अतुल से कहासुनी हो गई. वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने मामला शांत करवा दिया. डॉ गुप्ता ने बताया कि डॉ अतुल वापस जब ड्यूटी रूम में पहुंचे, तब मरीज के परिजन भी वहां पहुंच गए और डॉ. अतुल को कमरे से बाहर बुलाया और उनसे मारपीट की. इस हमले में डॉ अतुल की आंख के पास और चेहरे पर चोट लगी है. रेजीडेंट चिकित्सकों ने घटना की जानकारी दी है. इस संबंध में थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मानपुर सीएचसी में मरीज के परिजन ने डॉक्टर को जड़ा चांटा, महिला ने स्टाफ पर बरसाई चप्पल, मामला दर्ज, देखें वीडियो

चिकित्सक ने फाइल फेंककर की बदसलूकी :रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अस्पताल अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है. महिला बुजुर्ग मरीज प्रेम कंवर के पुत्र दिलीप सिंह ने डॉ. अतुल पर आरोप लगाया कि उसने मरीज की फाइल फेंक कर बदसलूकी की थी. साथ ही उसके पुत्र लोकेंद्र सिंह के बाल पड़कर भी खींचे. मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक के खिलाफ अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पर शिकायत देने के लिए गए थे, जिसके बाद चिकित्सक एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details