झारखंड

jharkhand

रिम्स में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट, इलाज में लापरवाही का आरोप

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 11:11 AM IST

Fight in RIMS. इलाज में लापरवाही को लेकर रिम्स में मरीज और परिजनों के बीच मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Fight in RIMS
Fight in RIMS

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट और गाली-गलौज आम बात हो गयी है. मंगलवार की देर रात भी इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रिम्स परिसर का ही है, जिसमें मरीज और डॉक्टर आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.

छुट्टी पर हैं थाना प्रभारी, प्रभारी बोले नहीं मिली कोई शिकायत

रिम्स में मरीज के परिजनों द्वारा किये गये हंगामे की जानकारी देर रात बरियातू पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर अलग किया. मामले पर जब बरियातू थाना में बात की गयी तो पता चला कि थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं. थाना प्रभारी भानु कुमार ने पहले तो बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, तो उन्होंने स्वीकार किया कि मंगलवार की रात रिम्स में मारपीट हुई थी. पुलिस भी मौके पर गयी थी. हालांकि, इस मामले में अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ओर से भी लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

इलाज में देरी का आरोप

रिम्स अस्पताल में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच किस वजह से झगड़ा हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, परिजन अपने मरीज को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स ले गए थे, जहां इलाज में देरी होने के कारण झगड़ा शुरू हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें:धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

यह भी पढ़ें:जिसे मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वह निकला जिंदा, परिजनों ने एफआईआर के लिए भी दे दिया आवेदन

यह भी पढ़ें:रिम्स में इंटरनेट सर्वर डाउन, सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई जैसी कई जांच प्रभावित, मरीज परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details