राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिला किसान का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस करेगी जांच

धौलपुर जिले के बाड़ी में शनिवार सुबह एक किसान का शव उसके खेत में बनी झौंपड़ी में मिला. उसके नाक और कान में से खून आ रहा था.पुलिस संदिग्ध स्थितियों में मौत का मामला मानकर जांच कर रही है.

farmers-dead-body-found-hanging-in-a-hut-in-dholpur
झौंपड़ी में खूंटे से लटका मिला किसान का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 9:09 PM IST

संदिग्ध अवस्था में मिला किसान का श

बाड़ी.धौलपुर जिले के बाड़ी में सदर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव शनिवार सुबह खेत में खेत में बनी झौंपड़ी में मिला. वह रात को फसल की रखवाली करने गया था. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसान ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है.

मृतक के ताऊ पूरन कुशवाह पुत्र कन्हई ने बताया कि उनका 40 वर्षीय भतीजा रामबरन पुत्र टीका कुशवाह शुक्रवार शाम 7 बजे घर से खेतों पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था. उन्होंने खेत पर एक झोपड़ी डाल रखी थी, जिसमें वह रात को सो जाता था। शनिवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे, जहां रामबरन का शव पड़ा था. उसके नाक और कान में से खून आ रहा था. इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. सूचना पर बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा के साथ बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पुलिस ने उतारा और भरतपुर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.

पढ़ें:धौलपुर में बेखौफ बदमाश, पिस्तौल की नोक पर रिकवरी एजेंट से 3 लाख लूटे

सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रामबरन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. फिलहाल जांच का विषय है कि किसान ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा किया जाएगा. वह विवाहित था और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 14 वर्ष की और उसके बाद दो बेटे हैं.मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.

Last Updated : Mar 9, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details