हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चिंतपूर्णी के पास पंजाब नंबर की गाड़ी से पकड़े नकली नोट, 3 आरोपी गिरफ्तार - Fake notes caught in Una

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 9:50 AM IST

Fake notes caught in Chintpurni: ऊना जिले के तहत चिंतपूर्णी में पुलिस ने एक गाड़ी से नकली करेंसी बरामद की है. पुलिस ने तीन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है. ऊना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Fake notes caught in Chintpurni
Fake notes caught in Chintpurni

चिंतपूर्णी: हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहीं, चुनावों के दौरान अकसर नशा तस्कर, शराब माफिया और नकली नोटों के सौदागर सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है. इसी कड़ी में ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के पास थनिकपुरा गांव में एक गाड़ी से नकली करेंसी बरामद हुई है. ऊना पुलिस ने पंजाब नंबर की एक गाड़ी में से करीब 42 हजार 400 की नकली करेंसी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने करेंसी को अपने कब्जे में लेने के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. बरामद की गई नकली करेंसी के नोटों की डिटेल भी बनाई जा रही है. देशभर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच इस तरह नकली नोटों का बरामद होना अपने आप में बड़े सवाल पैदा कर रहा है. लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर गठित की गई फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा नाकाबंदी करते हुए सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी नाके की ओर आई. जिसे पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया.

जांच में जुटी पुलिस

जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने गाड़ी में से कुछ करेंसी बरामद की. आरंभिक जांच में अधिकारियों ने इन सभी नोटों को नकली पाया. टीम ने तुरंत गाड़ी में सवार तीनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, जबकि नजदीकी पुलिस थाने में भी घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पकड़े गए तीनों व्यक्ति कहां के रहने वाले हैं, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने की है.

'पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. नकली नोट कहां से लाए गए और कहां इन्हें ले जाया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.' - राकेश सिंह, एसपी ऊना

ये भी पढे़ं: कुफरी में NH 5 पर टैंकर और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, जयराम अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में स्कूली छात्रों और अभिभावकों पर मधुमक्खियों का हमला, एम्स में चल रहा घायलों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details