National

उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का फूट रहा गुस्सा, बीजेपी नेताओं का कर रहे विरोध! अब जरनल वीके सिंह को घेरा - General VK Singh

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 8:31 PM IST

Ex Servicemen Angry with BJP Leaders उत्तराखंड में पूर्व सैनिक बीजेपी नेताओं से खफा नजर आ रहे हैं. यही वजह आए दिन कहीं न कहीं से पूर्व सैनिकों का विरोध देखने को मिल रहा है. पहले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का विरोध किया था. अब जनरल वीके सिंह का विरोध कर दिया. जिससे माहौल गरमा गया, लेकिन बीजेपी कैडेर वोट में गुस्सा क्यों है यह सवाल बना हुआ है...

Ex Servicemen Protest Against VK Singh
पूर्व सैनिकों का फूट रहा गुस्सा

उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का फूट रहा गुस्सा

देहरादून:टिहरी लोकसभा सीट में पूर्व सैनिकों का बार-बार गुस्सा फूट रहा है. खासकर पूर्व सैनिक लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में यानी बीती 29 मार्च को पूर्व सैनिकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के सामने ही जमकर विरोध किया, ऐसे में मंत्री जी को बैरंग वापस लौटना पड़ा. अब 8 अप्रैल की देर शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के कार्यक्रम में एक बार फिर से पूर्व सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने वीके सिंह का विरोध भी किया. मौके पर हालत इतने बिगड़ गए कि बीजेपी नेता और पूर्व सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई.

दरअसल, 8 अप्रैल को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह जनसभाओं को संबोधित करने देहरादून पहुंचे थे. इसी कड़ी में देर शाम कैंट विधानसभा क्षेत्र में उनकी एक जनसभा आयोजित की गई थी. जहां वो एक निजी होटल में वीके सिंह सैनिकों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ सैनिक कार्यक्रम छोड़कर बाहर की तरफ आकर नारेबाजी करने लगे. एक के बाद एक सैनिक बाहर निकल कर विरोध पर उतर आए, तब कुछ बीजेपी के नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन आक्रोशित सैनिकों का गुस्सा अपने पूरे सातवें आसमान पर था.

हाथों में अपनी मांगों का पर्चा लिए पूर्व सैनिक लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध करते रहे. इतना ही नहीं उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा. गुस्साए पूर्व सैनिकों का कहना था कि वो मोदी सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं. बल्कि, उन नेताओं का विरोध कर रहे हैं, जो उनकी उपेक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा साफतौर स्थानीय नेताओं पर कई आरोप भी लगाए. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब कैंट विधानसभा और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों सैनिकों ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में अपना विरोध दर्ज करवाया हो. इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ऐसे ही पूर्व सैनिकों का विरोध झेलना पड़ा था.

क्या बोलीं कैंट विधायक सविता कपूर:टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह से सैनिकों का विरोध लगातार हो रहा है, उसके बाद बीजेपी नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. साथ ही इन विरोध प्रदर्शनों का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ रहे हैं. इस विरोध को लेकर जब कैंट विधायक सविता कपूर से बात की गई तो उनका कहना था कि कुछ विपक्षी नेता लगातार इस तरह से अपने लोगों को भेज कर विरोध प्रदर्शन करवा रहे हैं. जबकि, इस पूरे क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details