हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम सुक्खू के आरोपों पर देवेंद्र भुट्टो का पलटवार, 'किसके इशारों पर हो रहा नादौन में अवैध खनन' - Devendra Bhutto targets CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 11:01 PM IST

Devendra Bhutto targets CM Sukhu: पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने मुख्यमंत्री सुक्खू के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, नादौन में अवैध खनन किसके इशारों पर हो रहा है. सीएम ने विधायकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है, जिसका जवाब उन्हें अदालत में देना होगा.

Etv Bharat
सीएम सुक्खू के आरोपों पर देवेंद्र भुट्टो का पलटवार

ऊना:कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "दूसरों पर माफिया के आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री पहले यह बताएं कि नादौन के चमुखा में कैपिटल स्टोन क्रशर किसका है और किसके संरक्षण में इस क्रशर से खनन की सभी अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं".

देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा, "मुख्यमंत्री अति उत्साह में सारी हदों को पार करते हुए विधायकों पर पैसे लेने का आरोप तो लगा गए, लेकिन अब इन आरोपों का जवाब उन्हें अदालत में देना पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा जा रहा है, जिसमें उनके आरोपों को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री पर मानहानि का मुकदमा भी दायर कर रहे हैं".

देवेंद्र भुट्टो ने कहा, "वर्तमान सरकार में केवल मात्र मित्रों के काम हो रहे हैं. यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री सच सामने आने के बाद मंचों पर जा-जाकर अपने चहेतों की तरफदारी करते हुए खुद पर लगे आरोपों से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. 4 जून को हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस की सरकार चली जाएगी. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के प्रत्याशी को वोट दिया और वह वोट मुख्यमंत्री के पोलिंग एजेंट को दिखा कर दिया है".

भुट्टो ने कहा, "जिस वकील को लेकर मुख्यमंत्री राज्यसभा चुनाव के लिए उछल कूद करते रहे, उसी वकील ने हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार को अदालत में वॉटर सेस मामले में धूल भी चटाई. जनता के करोड़ों रूपयों को मुख्यमंत्री ने अपने मित्र वकीलों पर पानी की तरह बहा दिया है. एक पूर्व विधायक के लिए मुख्यमंत्री के जो शब्द है, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू के शब्द बताते हैं कि वह अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो चुके हैं".

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं मुख्यमंत्री, बागी नेता सीएम के खिलाफ कल करेंगे मानहानि का केस

Last Updated :Apr 5, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details