राजस्थान

rajasthan

घर में लगा सोलर पैनल फिर भी 9.53 करोड़ का बिजली बिल आया, देखकर लगा झटका - JVVNL negligence

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 3:38 PM IST

जयपुर के अजमेर रोड स्थित एक घर, जिसमें बीते 1 साल से 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगा है. इसके बावजूद उस घर का बिजली बिल 9.53 करोड़ का आया है, जो भी इस बिल को देख रहा है, हक्का-बक्का हो जाता है.

JVVNL NEGLIGENCE
ELECTRICITY BILL OF RS 9 CRORE

जयपुर.राजस्थान सरकार की ओर से एक तरफ बिजली के बिलों में छूट दी जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर जयपुर के एक रिसर्चर के घर बिजली का भारी भरकम बिल आया है. रिसर्चर राजीव तिवाड़ी के घर का एक महीने का 9 करोड़ 53 लाख का बिल आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. खास बात यह है कि इस घर में बीते एक साल से सोलर पैनल लगा है, इसके बावजूद इस भारी भरकम बिल को देखकर एक बार तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ.

राजीव तिवाड़ी ने बताया कि घर में पांच सदस्य रहते हैं और एसी का इस्तेमाल भी दिन भर में कुछ ही घंटे होता है. घर में बीते साल ही 10 किलोवाट का सोलर पैनल भी लगवाया गया था. कई बार तो बिल माइनस में आया. उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 में 3418 रुपए का बिल आया था, दिसंबर 2023 में 3650, जनवरी 2024 में -818, फरवरी 2024 में 6967 और मार्च 2024 में जो बिल आया वो -319 का था.

ELECTRICITY BILL OF RS 9 CRORE

इसे भी पढ़ें :बिहार में मजदूर को बिजली विभाग का 'करंट', घर आए 1 करोड़ 29 लाख के बिल देख उड़ गए होश

सोलर पैनल लगने के बाद खपत 1000 यूनिट से ऊपर नहीं गई. अब अप्रैल में एक महीने में 825 यूनिट की खपत दिखाई गई है, जबकि बिल 9.53 करोड़ का. हालांकि इस संबंध में जब जेवीवीएनएल के एक्सईएन से बातचीत की गई तो उन्होंने इसे ह्यूमन एरर बताते हुए बिल रेक्टिफाई कर दोबारा भेजे जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details