उत्तराखंड

uttarakhand

सतपुली शराब प्रकरण में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को दिया नोटिस, गोदियाल के बयान पर 24 घंटे में मांगा जवाब - Election Commission notice

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 2:54 PM IST

उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अवैध शराब मामले पर बीजेपी और उनकी पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी पर जो आरोप लगाए थे, वो जांच में तथ्यहीन पाए गए है. जिसके के बाद निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है और 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर गणेश गोदियाल पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सतपुली शराब प्रकरण में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को दिया नोटिस

श्रीनगर: उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की मुश्किले बढ़ सकती है. जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी कार्यालय की तरफ से गणेश गोदियाल को लेकर कांग्रेस जिला कमेटी को नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. यदि पार्टी की तरफ से 24 घंटे के अंदर कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो गणेश गोदियाल के ऊपर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस को ये नोटिस हाल ही में गणेश गोदियाल के उस बयान पर मिला है, जिसमें उन्होंने पौड़ी जिले में सतपुली के पास बंद फैक्ट्री में मिली करीब 9 हजार शराब की पेटियों को बीजेपी प्रत्याशी की बताया था.

दरअसल, बीते दिनों सतपुली पास बंद पड़े बॉटलिंग प्लांट में करीब 9 हजार शराब की पेटियां मिली थी, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग व आबकारी विभाग से भी की थी. गोदियाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि सतपुली के बॉटलिंग प्लांट में अवैध रूप से शराब रखी गई है और ये बीजेपी की है. शिकायत के बाद प्लाट का सीज कर दिया गया था. हालांकि आबकारी विभाग की जांच में शराब वैध पाई गई थी. आबकारी विभाग की जांच में सामने आया कि शराब की ये पेटियां प्लाट बंद होने से पूर्व ही यहां पर थी.

निर्वाचन की तरफ से कांग्रेस को भेजा गया नोटिस.

वहीं, अब इस मामले में बीजेपी की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पौड़ी को नोटिस भेजा है. निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से पूछा कि आपके प्रत्याशी गोदियाल ने सोशल मीडिया के जरिए गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी पर जो आरोप लगाए थे, वो जांच में आधारहीन पाए गए है. आरोपों की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं हुई है. यदि आपके पास अपने आरोपों से जुड़े कोई साक्ष्य है, तो 24 घंटे अंदर उन्हें प्रस्तुत करें. यदि आपकी तरफ से कोई साक्ष्य पेश नहीं किए जाते है तो गणेश गोदियाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार-प्रसार करने की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं नोटिस के बाद इस मामले पर कांग्रेस के रूख थोड़ा नरम दिख रहा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी का कहना है कि कांग्रेस का उद्देश्य किसी भी नेता की छवि खराब करने का नहीं था. लोगों की शिकायत पर ही गोदियाल ने ये प्रतिक्रिया दी थी. राजनीति में पक्ष और विपक्ष अपनी बात को रखता है.

बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत

वहीं इस नोटिस को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि कांग्रेश झूठे आरोपों से बीजेपी प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिस कर रही है. इस बारे में पहले भी चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी. अब भाजपा इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी करेगी.

सुरेश जोशी का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने जिस तरह के झूठे आरोप बीजेपी और उनके प्रत्याशी लगाए है, उसके लिए गोदियाल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस हर दिन कोई न कोई झूठे आरोप भाजपा पर लगाती रही है. ये वही कांग्रेस है, जिसने पूर्व सीडीएस दिवंगत विपिन रावत को गली का गुंडा तक कह दिया था. ये तो प्रधानमंत्री तक को गाली देने से नहीं चूकते हैं. कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्यकांड में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, जबकि भाजपा की राज्य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाही कर रही है. अपराधी जेल में है. कानून अपना कार्य कर रहा है.

पढ़ें---

सतपुली शराब प्रकरण: अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, चुनाव आयोग से कर चुके शिकायत

पौड़ी में पकड़ी गई शराब पर सियासत गर्म, अनिल बलूनी ने दी सफाई, सुनिये क्या कहा

पौड़ी में बंद फैक्ट्री में मिली 9000 से ज्यादा शराब की पेटियां, चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका

Last Updated : Apr 16, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details