बिहार

bihar

बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 1:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने नए नवाचारों से मतदाताओं को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. वहीं दूसरी ओर आयोग फेक न्यूज और अफवाहों का तुरंत खंडन करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

पटनाः लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीबिहार का कार्यालय काफी मुस्तैद हो गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में फेक न्यूज़ और अफवाहों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है.

निर्वाचन कार्यालय में सोशल मीडिया सेल गठितः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली फेक न्यूज और अफवाह एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है. भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग में अलग से सोशल मीडिया सेल गठित किया है जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तकनीक का प्रयोग करके भ्रामक खबरों और अफवाहों पर नजर रख रही है.

अफवाह और फेक न्यूज पर तत्काल एक्शनःलिया जाएगा इसके लिए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से भी मदद ली गई है और वहां से सोशल मीडिया एक्सपर्ट कर्मियों को चुनाव आयोग के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. लोकसभा चुनाव के पूरे प्रक्रिया के दौरान यह टीम फेक न्यूज की पहचान कर उसे रिपोर्ट करेगी. निर्वाचन विभाग द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाले किसी भी अफवाह और फेक न्यूज के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जाएगा.

जांच कर कार्रवाई करेगे चुनाव आयोगः ऐसी खबरों की जांच कर सही तथ्यों को सबसे पहले विभाग के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स में लगाया जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि यदि मामला गंभीर होगा तो प्रशासनिक स्तर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है और उन्हें इस संबंध में एसओपी प्रेषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः2019 में 7 फेज में हुआ था इलेक्शन, इस बार क्या होगा? बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना EC के लिए बड़ी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details